लिकेज ठीक नहीं हो रहा, तो हर माह 50 लाख बिल कैसेपैन इंडिया के कार्यशैली पर मेयर ने जतायी नाराजगी, उठाया सवाल- मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत, बुडको के एमडी से की बात- जलकल अधीक्षक ने भी किया खुलासा, तीन साल में जितना खर्च निगम ने नहीं किया, वह पैन इंडिया ने तीन महीने में ही कर दिया- मेयर ने किया स्थल निरीक्षण, पैन इंडिया की पीआरओ व इंजीनियर को कार्यालय बुलाकर की बात- शहर में कई जगहों पर पाइप लिकेज को ठीक नहीं करने को लेकर जतायी नाराजगी- पैन इंडिया ने शुरू किया घंटाघर चौक पर पाइप लिकेज का काम- पीआरओ ने कहा, पैन इंडिया पाइप लिकेज का कर रही काम, मेयर की बात पर भी होगा अमल- फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरनिगम क्षेत्र में जलापूर्ति का काम संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली पर मेयर दीपक भुवानियां ने बुधवार को मेयर दीपक भुवानियां कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में पैन इंडिया लिकेज और खराब पाइप लाइन को सही तरीके से दुरुस्त नहीं कर पा रही है और हर महीने लगभग 50 लाख रुपये का बिल बनाया जा रहा है. जबकि निगम के जलकल विभाग के लगभग दौ सौ कर्मी का वेतन और बिजली बिल निगम द्वारा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले सात दिन से घंटा घर और कचहरी चौक पर पाइप लिकेज को लेकर शहरवासी फोन कर पूछते हैं कि मेयर साहब आप क्या कर रहे हैं. इन दोनों जगहों के पाइप का लिकेज क्यों नहीं ठीक करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर सात दिन पर एजेंसी को प्रगति रिपोर्ट देनी थी, जो एजेंसी ने आज तक नहीं दी है. इसके अलावा महीने में कोई बैठक भी नहीं करवायी है. उन्होंने कहा कि दो सौ करोड़ की योजना पैन इंडिया को दी गयी है. उन्होंने बुडको के एमडी एनके सिंह से भी बात कर पैन इंडिया की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. उन्होंने एमडी से पूछा कि पाइप लाइन कब से बिछाया जायेगा, जिस पर एमडी ने सारा काम समय पर हो जाने की बात कही. इस दौरान जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने मेयर को बताया कि पाइप लाइन मेंटेंनेंस में जितना पैसा निगम ने तीन साल में नहीं खर्चा,उतना एजेंसी ने तीन महीने में खर्च कर दिया. पैन इंडिया के साथ की बैठक मेयर पार्षदों के साथ कचहरी और घंटाघर चौक के लिकेज को देखा. निरीक्षण के बाद उन्होंने निगम कार्यालय में पैन इंडिया की हेड पीआरओ रानी चौबे और एजेंसी के दो इंजीनियरों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने शहर में पाइप लिकेज खासकर घंटाघर और कचहरी चौक पर लिकेज के कारण हो रही परेशानी के बारे में बताया. उन्होंने पीआरओ से छह महीने में एजेंसी द्वारा किये गये काम के साथ-साथ एक साल की कार्ययोजना मांगी. बैठक में पार्षद संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज और कई पार्षदों ने कहा कि बिना पार्षद की जानकारी के ही एजेंसी वार्ड में काम कर लेती है. इस पर पीआरओ ने अपने इंजीनियरों से कहा कि आप वार्ड में कोई भी काम करेंगे तो उसकी जानकारी पार्षद को दें. वहीं पीआरओ ने मेयर से कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से जल मीनार और फरवरी के पहले सप्ताह से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. क्या कहती हैं पीआरओहेड पीआरओ रानी चौबे ने कहा कि पैन इंडिया पाइप लिकेज बनाने का काम कर रही है. घंटाघर चौक पर पाइप ठीक करने का काम हो रहा है. कचहरी चौक पर भी लिकेज पाइप को ठीक किया जायेगा. मेयर ने जो कहा है एजेंसी उनकी बातों पर भी अमल करेगी.
BREAKING NEWS
लिकेज ठीक नहीं हो रहा, तो हर माह 50 लाख बिल कैसे
लिकेज ठीक नहीं हो रहा, तो हर माह 50 लाख बिल कैसेपैन इंडिया के कार्यशैली पर मेयर ने जतायी नाराजगी, उठाया सवाल- मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत, बुडको के एमडी से की बात- जलकल अधीक्षक ने भी किया खुलासा, तीन साल में जितना खर्च निगम ने नहीं किया, वह पैन इंडिया ने तीन महीने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement