शुरू हुआ ग्रिड का निर्माण, स्कूल भी खोला प्रतिनिधि, गोराडीहउत्क्रमित उच्च विद्यालय के मैदान पर बन रहे पावर ग्रिड के निर्माण के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों के हंगामा के बाद बंद पड़े निर्माण कार्य को मंगलवार को प्रशासन की पहल पर दुबारा शुरू कराया गया. मंगलवार को सीओ सत्यनारायण पासवान व थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सबसे पहले ग्रामीणों के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जड़े गये ताले को तोड़ा और स्कूल में पठन-पाठन शुरू कराया. उसके बाद सभी अधिकारी निर्माण स्थल पर पहुंचे और अपनी मौजूदगी में कार्य को पुन: प्रारंभ कराया गया. अधिकारियों ने काम में लगे मजूदरों को भी आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन उनकी मदद के लिए तैयार है. हालांकि प्रशासन को आशंका थी कि शायद कार्य प्रारंभ करने के दौरान फिर से कोई बखेड़ा ना खड़ा हो जाये, इसलिए कार्य शुरू होने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी थी. लेकिन आशंका के विपरीत किसी भी प्रकार की ग्रामीण की गतिविधि नजर नहीं आयी. सीओ सत्यनारायण पासवान ने बताया कि प्रशासन की निगरानी में पुन: कार्य प्रारंभ कराया गया और आगे भी कार्य में व्यवधान ना हो, प्रशासन के द्वारा इसका ख्याल रखा जायेगा. वहीं निर्माण स्थल व बिरनौध चौक के आसपास अगले आदेश तक सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रहेगी.
शुरू हुआ ग्रिड का नर्मिाण, स्कूल भी खोला
शुरू हुआ ग्रिड का निर्माण, स्कूल भी खोला प्रतिनिधि, गोराडीहउत्क्रमित उच्च विद्यालय के मैदान पर बन रहे पावर ग्रिड के निर्माण के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों के हंगामा के बाद बंद पड़े निर्माण कार्य को मंगलवार को प्रशासन की पहल पर दुबारा शुरू कराया गया. मंगलवार को सीओ सत्यनारायण पासवान व थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement