27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस को लेकर सजा बाजार

क्रिसमस को लेकर सजा बाजार फोटो नंबर : -बाजार में क्रिसमस की धूम-फ्रूट केक के आ रहे आर्डर -शांता क्लॉज ड्रेस, रंग-बिरंगे स्टार व एक्समस ट्री की हो रही बिक्रीसंवाददाता, भागलपुर क्रिसमस को लेकर बाजार सज चुका है. बाजार में सजावटी सामान, एक्समस ट्री व ग्रिटिंग्स की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. फूल […]

क्रिसमस को लेकर सजा बाजार फोटो नंबर : -बाजार में क्रिसमस की धूम-फ्रूट केक के आ रहे आर्डर -शांता क्लॉज ड्रेस, रंग-बिरंगे स्टार व एक्समस ट्री की हो रही बिक्रीसंवाददाता, भागलपुर क्रिसमस को लेकर बाजार सज चुका है. बाजार में सजावटी सामान, एक्समस ट्री व ग्रिटिंग्स की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. फूल बाजार में भी रौनक है. यहां पर ऑरकिड, जरवेरा व डज गुलाब का स्टॉक किये जा रहे हैं. बेकरी कारोबारी ने बताया कि क्रिसमस को लेकर लोग फ्रूट केक अधिक पसंद कर रहे हैं. बाजार में रांची और कोलकाता के मोगनिस व फ्रूट केक की बहार है. सजावटी समान के व्यवसायी प्रदीप मावंडिया ने बताया कि इस बार सजावटी चीजों पर महंगाई का असर नहीं है. इसमें स्कूली बच्चे ज्यादा सक्रिय हैं. क्रिसमस डे की सजावट में एक्समस ट्री के अलावा 200 रुपये तक खर्च आता है. क्रिसमस को लेकर रंग-बिरंगे स्टार, शांता क्लॉज ड्रेस, रंग-बिरंगी घंटी, एक्समस ट्री व झालर की बिक्री बढ़ गयी है. ग्रिटिंग्स में नववर्ष व क्रिसमस की बधाई एक साथ गिफ्ट दुकानदार विजय मंगल शर्मा ने बताया कि क्रिसमस को लेकर मुख्य बाजार की कुछ दुकानों में ही खरीदारी की धूम रहती है, इसलिए कि यहां ईसाई समुदाय अल्पसंख्यक हैं. गोल्डन कुमार बताते हैं कि ग्राहक मदर मैरी, शॉता क्लाज, स्टोन के इमेज आदि शो पीस खरीद रहे हैं. एक सप्ताह पहले से ग्रिटिंग्स की बिक्री बढ़ गयी है. कई ऐसे ग्रिटिंग्स आये हैं, जिसमें नववर्ष की शुभकामना के संदेश भी साथ में ही दे दिये गये हैं कि एक ही कार्ड में दोनों काम हो जाये. पांच फीट का एक बूके हो रहा है तैयार फूल व्यवसायी आशीष कुमार ने बताया कि फूल बाजार में नये-नये फूल जरवेरा, ऑरकिड व डज गुलाब आये हैं. फूलों की बिक्री क्रिसमस में शुरू होती है, जो नववर्ष आते-आते चौगुनी हो जाती. इस बार अब तक सबसे बड़ा बूके पांच फीट का बनने का ऑर्डर आया है. सामान दामशोपीस 100-3500ग्रिटिंग्स 15 -200 रुपये पीसफ्रूट केक 50 से 200 रुपये तककेक 100 रुपये प्रति पांडमोगनिस केक 60-80 रुपये प्रति 300 ग्रामरंग-बिरंगे स्टार 10-125 रुपये तकशांता क्लॉज ड्रेस 200-400 रुपये तकरंग-बिरंगी घंटी 15 -50 रुपये दर्जनएक्समस ट्री 30 से 150 रुपये पीसझालर 25 से 125 रुपये दर्जनजरबेरा फूल 10 रुपये प्रति पीसऑरकिड 15 रुपये प्रति पीसडज गुलाब 20 रुपये प्रति पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें