नहीं थम रहा सुबह-शाम व रातों का ठिठुरना -दिन का पारा मंगलवार को चढ़ा, 23 डिग्री तक पहुंचासंवाददाता, भागलपुरस्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर मार्निंग वॉक पर निकलने वाले वृद्धों के लिए सर्दी अब भी सितमगर बनी है. बीते छह दिन से न्यूनतम तापमान साढ़े पांच से लेकर साढ़े सात डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है, जिससे सुबह-शाम और रातों का ठिठुरना जारी है. कभी कोहरे तो कभी चुभती सर्द हवाएं रोजाना सुबह निकलने वालों की नाकों में दम किये हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार की तुलना में 0.8 डिग्री की वृद्धि से 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि 0.2 डिग्री की कमी होने से मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आर्दता भी 97 प्रतिशत थी जबकि एक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दिन भर उत्तर-पूर्वी हवाएं चली. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी तीन-चार दिन तक ऐसे ही लोगों को सुबह-शाम और रात सतायेगी, जबकि दिन में हल्की धूप के बावजूद कुनकुनी रहेगी. पिछले एक सप्ताह का तापमानतारीख अधिकतम न्यूनतम आर्द्रता हवा की गति15 दिसंबर 22.8 8.2 92 2 किमी/घंटा16 दिसंबर 21.2 8.4 92 2.4 किमी/घंटा17 दिसंबर 22.8 5.7 97 1 किमी/घंटा18 दिसंबर 22.5 7.6 96 1 किमी/घंटा19 दिसंबर 21.5 6.2 98 1 किमी/घंटा20 दिसंबर 22.4 5.5 97 0.8 किमी/घंटा21 दिसंबर 22.2 6.2 97 1 किमी/घंटा(तापमान डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता प्रतिशत में दी गयी है)
नहीं थम रहा सुबह-शाम व रातों का ठिठुरना
नहीं थम रहा सुबह-शाम व रातों का ठिठुरना -दिन का पारा मंगलवार को चढ़ा, 23 डिग्री तक पहुंचासंवाददाता, भागलपुरस्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर मार्निंग वॉक पर निकलने वाले वृद्धों के लिए सर्दी अब भी सितमगर बनी है. बीते छह दिन से न्यूनतम तापमान साढ़े पांच से लेकर साढ़े सात डिग्री सेल्सियस के बीच झूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement