17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अमजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, फरार

अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अमजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, फरार – तातारपुर इंस्पेक्टर अजय प्रसाद ने तातारपुर थाना के बरईचक स्थित उसके घर पर की छापेमारी- 19 दिसंबर को साइबर सेल की गुप्त सूचना के आधार पर इनायतुल्ला अंसारी के भतीजे टिंकू मियां को किया था गिरफ्तार-नौ अगस्त 2014 को अंसारी लॉज से […]

अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अमजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, फरार – तातारपुर इंस्पेक्टर अजय प्रसाद ने तातारपुर थाना के बरईचक स्थित उसके घर पर की छापेमारी- 19 दिसंबर को साइबर सेल की गुप्त सूचना के आधार पर इनायतुल्ला अंसारी के भतीजे टिंकू मियां को किया था गिरफ्तार-नौ अगस्त 2014 को अंसारी लॉज से भी चकमा देकर भागा था अमजद और टिंकू – फोटो छोटूसंवाददाता, भागलपुरकोलकाता में डेढ़ दशक पूर्व मारे गये भागलपुर के अपराधी सरगना इनायतुल्ला अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अमजद मियां की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को पुलिस ने तातारपुर के बईचकचक स्थित उसके घर पर छापेमारी की. हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने कई घंटे इस इलाके में छापेमारी की. पुलिस उसके एक और सहयोगी निकाइल की भी खोज में थी, लेकिन वह भी नहीं पकड़ा गया. छापेमारी तातारपुर थाना इंस्पेक्टर अजय प्रसाद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी. 19 दिसंबर 2015 को तातारपुर इंस्पेक्टर अजय प्रसाद ने साइबर सेल की सूचना के आधार पर अंसारी मियां के भतीजे को तातारपुर चौक से गिरफ्तार किया था. सूचना थी कि टिंकू के साथ अमजद भी है, लेकिन वह उसके पहले ही भाग गया था. अमजद मियां पर तातारपुर थाना सहित कई थाना में मामला दर्ज है. अमजद मियां अंसारी गिरोह का शार्प शूटर है. अंसारी मियां के समय में इसका शहर पर सिक्का चलता था. अंसारी के कोलकाता में मारे जाने के बाद बिखर गये गिरोह को यह एकत्रित कर फिर से गिरोह तैयार कर रहा था. तातारपुर पुलिस का दावा है कि इस अपराधी की गिरफ्तारी जल्द होगी. नौ अगस्त 2014 को तातारपुर के थाना प्रभारी रहे केके अकेला को सूचना मिली थी कि अंसारी लॉज में अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने लॉज में छापेमारी की, तो टिंकू मियां और अमजद मियां फरार हो गया. लेकिन पुुलिस ने कुख्यात फिरोज मियां और ताजिम को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये फिरोज ने पुलिस को तब बताया था कि अंसारी लॉज में कैश वैन लूट की योजना बनायी गयी थी. कोट- सूचना मिली थी कि अंसारी गिरोह का शार्प शूटर अमहद मियां बरईचक स्थित घर पर है. छापेमारी की गयी, तो वह वहां से निकल गया था, उसका एक साथी निकाइल भी भाग निकला. उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी. अजय प्रसाद, इंस्पेेक्टर, तातारपुुर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें