टीएमबीयू परीक्षा विभाग के नियंत्रक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गयी है. केंद्राधीक्षक से कहा गया है कि परीक्षा की सभी कॉपी विवि में जमा करेंगे.
Advertisement
सबौर कॉलेज में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
भागलपुर: परीक्षा में शामिल नहीं करने पर सबौर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पार्ट वन के परीक्षार्थियों ने सोमवार को हंगामा किया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उग्र परीक्षार्थियों ने कॉलेज में परीक्षा नहीं होने देने की धमकी तक दी. मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने सबौर थाना की पुलिस को बुलाया. पुलिस ने हंगामा […]
भागलपुर: परीक्षा में शामिल नहीं करने पर सबौर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पार्ट वन के परीक्षार्थियों ने सोमवार को हंगामा किया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उग्र परीक्षार्थियों ने कॉलेज में परीक्षा नहीं होने देने की धमकी तक दी. मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने सबौर थाना की पुलिस को बुलाया. पुलिस ने हंगामा कर रहे उग्र परीक्षार्थियों को शांत कराया. परीक्षार्थियों ने थानाध्यक्ष से परीक्षा में शामिल नहीं करने की शिकायत की. सबौर कॉलेज में ताड़र कॉलेज का केंद्र बनाया गया है.
कॉलेज सूत्रों के अनुसार सोमवार को पहली पाली में पार्ट वन परीक्षा के तहत आरबी विषय की परीक्षा थी. इसमें लगभग 1500 परीक्षार्थी सबौर कॉलेज पहुंचे थे. परीक्षा विभाग ने लगभग एक हजार कॉपी व प्रश्न कॉलेज को भेजा था. 500 परीक्षार्थियों की कॉपी व प्रश्न नहीं होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किये जाने की बात कही. इसे लेकर परीक्षार्थी उग्र हो गये और हंगामा करने लगे. कॉलेज प्रशासन ने टीएमबीयू परीक्षा विभाग से संपर्क कर मामले से अवगत कराया. परीक्षा विभाग के अधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल करने का निर्देश दिया. इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल किया गया. कॉलेज प्रशासन ने प्रश्नों का फोटो स्टेट करवाया. स्टोर में रखी अतिरिक्त कॉपी निकाली. इसके बाद 500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल किये गये. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कलाम अहमद ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गयी है. परीक्षा विभाग से कॉलेज को एक हजार प्रश्न व कॉपी उपलब्ध कराया गया था, लेकिन परीक्षार्थी बड़ी संख्या में आ गये.
टीएमबीयू परीक्षा विभाग के नियंत्रक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गयी है. केंद्राधीक्षक से कहा गया है कि परीक्षा की सभी कॉपी विवि में जमा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement