इसमें प्रवेश के लिए पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) और नामांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक अभिभावक शैक्षणिक सत्र 2016–2017 में प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक नामांकन हेतु विद्यालय के नगर कार्यालय–23 जेल चर्च कांप्लेक्स द्वितीय तल, मेन रोड राँची से संपर्क कर विवरण पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं.
डीपीएस ग्रेटर रांची एक को–एजूकेशनल अंगरेजी माध्यम का सीनियर सेकेंड्री विद्यालय होगा, जो सीबीएसइ बोर्ड से संचालित होगा. श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय के बारे में बताया कि डीपीएस ग्रेटर रांची से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नं 9430000030 पर संपर्क किया जा सकता है. डीपीएस ग्रेटर रांची का प्रो वायस चेयरमैन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के पूर्व महानिदेशक अरविंद रंजन को बनाया गया है.