भागलपुर: प्रारंभिक स्कूलों के बच्चे अपनी कक्षा से उत्तीर्ण करने के बाद भी टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) के लिए भटक रहे हैं. शिक्षा विभाग के पटना मुख्यालय ने भागलपुर के सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को टीसी उपलब्ध करा दिया है, लेकिन स्कूलों तक यह पहुंच नहीं पाया है.
बुधवार को इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को टीसी उपलब्ध हो जाने की सूचना दे दी गयी है.
उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब जिला मुख्यालय से हर हाल में टीसी ले जायें. दूसरी ओर पांचवीं या आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण अधिकतर बच्चों को टीसी नहीं मिलने के कारण नये स्कूलों में नामांकन नहीं हो पा रहा है.