20 हजार से कम हो प्लेटलेट्स, तो डेंगू मरीजों को चढ़ाये प्लेटलेट्स : डॉ निगम फोटो- आशुतोष- भाग-दौड़ भरी जिंदगी व तनाव से तेजी से बढ़ रही है बांझपन समस्या : डॉ महापात्रा- साइंटिफिक सेशन में प्रसव के दौरान समस्या व ज्वाइंट पेन के बारे में नयी रिसर्च की दी जानकारीसंवाददाता, भागलपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, भागलपुर इकाई का वार्षिक अधिवेशन साइंटिफिक सेशन के साथ रविवार को मनाया गया. वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटक उड़ीसा के प्रमुख गायनोकोलॉजिस्ट डॉ पीसी महापात्रा ने किया. डॉ महापात्रा ने महिलाओं में प्रसव के दौरान होनेवाली समस्या और उससे निबटने के बारे में नयी-नयी तकनीक की जानकारी दी. पटना के प्रो डॉ निगम प्रकाश नारायण ने अपने व्याख्यान में बताया कि डेंगू मरीजों का फैलाव तेजी से हो रहा है. पहले जहां पूरे बिहार में 100-200 मरीजों की संख्या होती थी, अब कई हजार हो गयी है. उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि डेंगू मरीजों में एक लाख से कम प्लेटलेट्स होने पर ही प्लेटलेट्स चढ़ा दिया जाता है, जो कतई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब डेंगू मरीजों में 20 हजार से कम प्लेटलेट्स हो, तभी प्लेटलेट्स चढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए. मौके पर आइएमए अध्यक्ष एसएन झा, सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, कार्यक्रम संयाेजक डॉ शंभु शकंर सिंह, चेयरमैन डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ संतोष निराला, डॉ संजय सिंह, डॉ एके भगत, डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ किरण सिंह, डॉ रेखा झा समेत दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे. एक वैक्सीन से महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर नहीं साइंटिफिक सेशन में डॉ लीना नायर ने बताया कि आयरन की कमी को दूर करने के लिए अब टेबलेट के अलावा इंजेक्शन भी बाजार में आ गया है. अब इंजेक्शन के जरिये आयरन की कमी खत्म हो जायेगी. वहीं डॉ शांतनु पंजा ने बताया कि भारत में महिलाओं को सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर और पुरुषों में लंग्स कैंसर होता है. खासकर महिलाओं को 40 की उम्र के बाद रेग्यूलर चेकअप कराते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वैक्सीन का निजात हुआ है, जो नौ से 26 साल की महिलाआें को देने पर सर्वाइकल कैंसर से बच सकते हैं. डॉ अमित अग्रवाल ने ज्वाइंट पेन की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी. डॉ अमित दत्त दाउरे ने जीवन शैली और कैंसर के बारे में जानकारी दी. बॉक्स में…………….तेजी से बढ़ रही है बांझपन की समस्याडॉ पीसी महापात्रा ने प्रसव के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. हाल के दिनों में होने वाली बांझपन की बढ़ती समस्या के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देर से शादी, लड़की की शारीरिक कमजोरी, मोटापा, प्रोफेशनल लाइफ, कंप्यूटर पर देर तक काम, मानसिक तनाव आदि ऐसे कारण हैं, जिसके कारण बांझपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है.
BREAKING NEWS
20 हजार से कम हो प्लेटलेट्स, तो डेंगू मरीजों को चढ़ाये प्लेटलेट्स : डॉ निगम
20 हजार से कम हो प्लेटलेट्स, तो डेंगू मरीजों को चढ़ाये प्लेटलेट्स : डॉ निगम फोटो- आशुतोष- भाग-दौड़ भरी जिंदगी व तनाव से तेजी से बढ़ रही है बांझपन समस्या : डॉ महापात्रा- साइंटिफिक सेशन में प्रसव के दौरान समस्या व ज्वाइंट पेन के बारे में नयी रिसर्च की दी जानकारीसंवाददाता, भागलपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement