17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में

मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में-तैयारी की समीक्षा के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की बैठकसंवाददाता,भागलपुरमानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को खंजरपुर स्थित नवीन कुमार के आवास पर 23 दिसंबर से शुरू होने वाले मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने की […]

मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में-तैयारी की समीक्षा के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की बैठकसंवाददाता,भागलपुरमानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को खंजरपुर स्थित नवीन कुमार के आवास पर 23 दिसंबर से शुरू होने वाले मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने की और बताया कि सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में होने वाले सम्मेलन को लेकर पंडाल 15 हजार वर्गफीट व मंच 600 वर्गफीट में तैयार हो रहा है. प्रेस प्रवक्ता महेश प्रसाद राय ने बताया कि सद्भावना सम्मेलन में महामण्डेलश्वर स्वामी अतुलेशानंद महाराष्ट्र चित्रकुट धाम से, बनारस से मानस कोकिला हीरा मणि, झांसी अंजनी नंदन शरण, एसएम कॉलेज की प्रो आशा ओझा प्रवचन करेंगे. सम्मेलन 23 से 31 दिसंबर तक शाम चार से रात्रि 10 बजे तक होगा. बैठक में कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, उमेश साह, हरि किशोर सिंह कर्ण, अशोक पोद्दार, पंडित अरुण कुमार शुक्ला, रत्नाकर झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें