ट्रेनों के ठहराव से प्लेटफॉर्म पर रही खचाखच भीड़ कम पड़ गयी कुरसियां पड़, पेयजल की हुई दिक्कत भीड़ के प्रमुख कारण : -रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक, रद्द रही दो ट्रेनें, अन्य ट्रेनें समय बदल कर चली -आम्रपाली एक्सप्रेस के बेपटरी होने से नवगछिया रेलवे रूट के यात्री पहुंचे भागलपुर जंक्शन -एसएससी की परीक्षा खत्म होने के साथ स्टेशन पहुंचे परीक्षार्थी -पटरी उखाड़ कर किये जा रहे पक्कीकरण कार्य को लेकर पहले से प्लेटाफॉर्म संख्या चार है ब्लॉक -साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर (53431/432) भागलपुर के बजाय बरियारपुर तक गयी-भागलपुर जंक्शन पर करायी जा रही माइकिंगसंवाददाता, भागलपुररतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक, एसएससी की परीक्षा एवं कटिहार-बरौनी रेलखंड पर खगड़िया जिला में आम्रपाली एक्सप्रेस की बोगियों के बेपटरी होने से रविवार को भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. खासतौर पर उस वक्त जब रेलवे ब्रिज संख्या-204 का मरम्मत कार्य शुरु हुआ और दोपहर 12.30 बजे से साढ़े तीन घंटे तक का मेगा ब्लॉक लिया गया. मेगा ब्लॉक के कारण प्लेटफॉर्म पर ही यात्रियाें का ठहराव हो गया. नवगछिया रूट से यात्री पहुंचने लगे, तो भीड़ बढ़ने लगी. उधर एसएससी की परीक्षा खत्म हुई, तो परीक्षार्थी के पहुंचने के साथ प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं मिलने लगी. कुल मिला कर दोपहर 12.30 बजे से शाम चार बजे तक प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही. पूछताछ केंद्र पर बनी रही मारामारी की स्थिति पूछताछ केंद्र पर भी मारामारी की स्थिति बनी रही. पूछताछ केंद्र पर रेलवे कर्मचारियों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. किसी एक ट्रेन की जानकारी के लिए यात्रियों को कई बार आवाज लगाना पड़ रहा था. बोर्ड पर भी ट्रेनों के परिचालन की सही जानकारी स्पष्ट तौर पर यात्रियों को नहीं दिख रही थी. सुविधा व्यवस्था रही शून्य यात्रियों की भीड़ के सामने सुविधा कम पड़ गयी. भीड़ के कारण यात्रियों को बैठने के लिए कुरसी नहीं मिली. पानी की किल्लत हो गयी. दरअसल, ट्रैक उखाड़ कर किये जा रहे पक्कीकरण कार्य को लेकर पहले से प्लेटफॉर्म संख्या ब्लॉक है, जिससे दर्जनों टोंटी में पानी नहीं आ रहा है. बॉक्स मैटर मेगा ब्लॉक के कारण दो ट्रेनें रही रद्द, जनसेवा एक्सप्रेस खुली चार बजे रतनपुर और जमालपुर के बीच रेलवे ब्रिज संख्या-204 का मरम्मत कार्य को लेकर रविवार दोपहर 12.30 बजे से साढ़े तीन घंटे तक मेगा ब्लॉक लिया गया. मेगा ब्लॉक के कारण 73430/73429 जमालपुर-भागलपुर डेमू पैसेंजर एवं 53048 डाउन जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर रद्द रही. 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (जनसेवा एक्सप्रेस) दोपहर 2.05 के बदले शाम चार बजे खुली. 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर भागलपुर से दोपहर 2.30 बजे के बदले दोपहर 3.30 बजे खुली. 53431/53432 साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर बरियारपुर तक ही गयी. 13410 डाउन किऊल मालदा इंटरसिटी जमालपुर से दोपहर 2.15 बजे के बदले शाम 4.25 बजे खुली. जमालपुर से एक पैसेंजर स्पेशल दोपहर 12.05 बजे खुली, जो रामपुरहाट तक गयी. इन ट्रेनों के कारण प्लेटफॉर्म पर से यात्रियों का भीड़ छंटी और स्थिति सामान्य हुई.
BREAKING NEWS
ट्रेनों के ठहराव से प्लेटफॉर्म पर रही खचाखच भीड़
ट्रेनों के ठहराव से प्लेटफॉर्म पर रही खचाखच भीड़ कम पड़ गयी कुरसियां पड़, पेयजल की हुई दिक्कत भीड़ के प्रमुख कारण : -रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक, रद्द रही दो ट्रेनें, अन्य ट्रेनें समय बदल कर चली -आम्रपाली एक्सप्रेस के बेपटरी होने से नवगछिया रेलवे रूट के यात्री पहुंचे भागलपुर जंक्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement