17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्माराम मेडिकल से 3.20 लाख की चोरी

आत्माराम मेडिकल से 3.20 लाख की चोरी फोटो : आशुतोष- दो बजे रात में चोरों ने पीछे के गेट का ताला तोड़ कर दुकान में किया प्रवेश- सीसीटीवी कैमरा में चोर कैद, पुलिस कर रही पहचानसंवाददाता, भागलपुरएमपी द्विवेदी रोड स्थित चर्चित दवा दुकान आत्माराम मेडिकल में शनिवार को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर तीन […]

आत्माराम मेडिकल से 3.20 लाख की चोरी फोटो : आशुतोष- दो बजे रात में चोरों ने पीछे के गेट का ताला तोड़ कर दुकान में किया प्रवेश- सीसीटीवी कैमरा में चोर कैद, पुलिस कर रही पहचानसंवाददाता, भागलपुरएमपी द्विवेदी रोड स्थित चर्चित दवा दुकान आत्माराम मेडिकल में शनिवार को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर तीन लाख बीस हजार नकद चोरी कर ली. दुकान मालिक कृष्ण कुमार केडिया ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पीछे के गेट का ताला तोड़ कर प्रवेश किया चोरआत्माराम मेडिकल मालिक के बेटे ने बताया कि दो बजे रात में चोर पीछे के गेट का ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया. दुकान के फ्रिज में रखे तीन लाख बीस हजार रुपये चोरी कर लिये. चोर ने इस दौरान दुकान के कागजात को तितर-बितर कर दिया है. उन्होंने बताया कि दुकान का सीसीटीवी कैमरा रात को चालू था. पुलिस ने इसे जांच के लिए मांगा है. कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कोतवाली इंसपेक्टर उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि पीछे के गेट से चोर के घुसने में दुकानदार की लापरवाही प्रतीत हो रही है. पीछे दुकान मालिक घर का निर्माण कार्य करवा रहे हैं. ऐसे में पूरी चौकसी बरतनी चाहिए. मेडिकल के मालिक कृष्ण कुमार केडिया के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना को अंजाम देने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.सीसीटीवी में चोर का मिला है इमेज आत्माराम मेडिकल में चोरी की घटना की जांच करने सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी पहुंचे थे. उन्होंने मालिक से गहन पूछताछ की और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे काे जांच के लिए मंगवाया. सिटी डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर का इमेज दिख रहा है. पुलिस इससे चोर की पहचान में जुट गयी है. हालांकि पुलिस मामले की हर बिन्दु से जांच कर रही है. हाल के दिनों में एमपी द्विवेदी रोड में लगतार घटनाएं हो रही है. इसको देखते हुए विशेष निगरानी की जायेगी. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. एमपी द्विवेदी रोड के व्यवसायी अपराधियों के साॅफ्ट टारगेट एमपी द्विवेदी रोड में कुछ दिनों से लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है. हाल के दिनों में कुख्यात पप्पू सोनार को गोली लगने की घटना, बिस्कुट डिस्ट्रीब्यूटर से दो लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसके पहले इसी रोड में थोक दवा विक्रेता व पूर्व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के महासचिव शंकर घोष पर कातिलाना हमला और कुछ दिन पहले विनीत डिस्ट्रीब्यूटर के स्टाफ से घात लगा कर बैंक में बैग काट कर एक लाख गायब करने की घटना हो चुकी है. ऐसा लगता है कि एमपी द्विवेदी रोड के व्यवसायी अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें