23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट-अप छात्रों की सभी स्कूलों में चलेंगी कक्षाएं

सेंट-अप छात्रों की सभी स्कूलों में चलेंगी कक्षाएंयह खबर ऑल एडिशन लगेगी-प्रधान सचिव ने राज्य के सभी आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ को दिया निर्देश-कोई बहाना नहीं चलेगा, कक्षाएं संचालित हों, इसके लिए पदाधिकारी करेंगे भ्रमणफोटो : परीक्षा तैयारी का लोगोसंजीव, भागलपुरअगले वर्ष 2016 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंट-अप हो चुके छात्रों के […]

सेंट-अप छात्रों की सभी स्कूलों में चलेंगी कक्षाएंयह खबर ऑल एडिशन लगेगी-प्रधान सचिव ने राज्य के सभी आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ को दिया निर्देश-कोई बहाना नहीं चलेगा, कक्षाएं संचालित हों, इसके लिए पदाधिकारी करेंगे भ्रमणफोटो : परीक्षा तैयारी का लोगोसंजीव, भागलपुरअगले वर्ष 2016 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंट-अप हो चुके छात्रों के लिए सभी हाइस्कूलों में कक्षाएं अनवरत चलती रहेंगी. स्कूल के शिक्षक को सेंट-अप छात्रों से तब तक मुक्ति नहीं मिलनेवाली, जब तक कि छात्रों की विषयवार तैयारी पूरी न हो जाये. सभी स्कूलों में कक्षा संचालन के बारे में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व आरएमएसए के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भेजा है. वर्ग 10 का निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए सभी विद्यालयों में सेंट-अप एग्जाम के बाद नियमित रूप से कक्षाएं संचालित रहेंगी. सेंट-अप एग्जाम के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम का विश्लेषण किया जायेगा. विश्लेषण कर पता किया जायेगा कि कौन विद्यार्थी किस विषय में कमजोर है. उन छात्रों की संबंधित विषय के लिए कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. हर सप्ताह सभी विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जायेगा. इसके लिए मॉडल प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. इसका उपयोग टेस्ट परीक्षा के लिए किया जा सकता है. वेब साइट पर मिलेगा रिविजन नोट्सबिहार विद्यालय परीक्षा समिति व एससीइआरटी के संयुक्त प्रयास से संबंधित विषयों के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षा विभाग रिविजन नोट्स तैयार कराया जा रहा है. इसे बीएसइबी की वेबसाइट www.biharboard.ac.in और एससीइआरटी की वेबसाइट www.scertbihar.in पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इन नोट्स से छात्र तैयारी में लाभ ले सकते हैं.कक्षा संचालन के लिए डीइओ को करना होगा भ्रमणसेंट-अप छात्रों के लिए विद्यालयों में कक्षा का संचालन हो रहा है, इसके लिए सभी डीइओ व डीपीओ को स्कूलों के भ्रमण का निर्देश प्रधान सचिव ने दिया है. जिले में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी भी भ्रमण कर यह सुनिश्चित करायेंगे कि सेंट-अप परीक्षा के बाद भी विद्यालयों में कक्षाएं संचालित हो रही हैं. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भी अपने-अपने प्रमंडल में भ्रमण कर निगरानी बनाये रखेंगे. यही नहीं, निर्देश का कितना अनुपालन हुआ, इसकी रिपोर्ट 31 दिसंबर तक भेजने को कहा गया है. इसलिए लिया गया निर्णयकोई भी छात्र परीक्षा में इसलिए नकल करते हैं कि उनकी तैयारी पूरी नहीं होती. जिन विषयों में बिल्कुल ही तैयारी नहीं होती, उनमें और भी अधिक कदाचार होने की शिकायत मिलती है. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए कक्षाएं नियमित रखने का निर्णय लिया है ताकि छात्रों की तैयारी की कोर-कसर ही न रहे. दूसरा कारण यह है कि शिक्षा विभाग को यह सूचना मिल रही है कि कुछ हाइस्कूलों में सभी विषयों से संबंधित विषयवार पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें