एसएसपी से दहेज प्रताड़ना की शिकायत- ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता, उसके पिता व भाई के साथ की मारपीट – कंचन देवी ने सास सुशीला देवी के इशारे पर मारपीट करने का लगाया आरोप संवाददाता, भागलपुरपुरैनी उत्तर हरिजन टोला की कंचन देवी ने शनिवार को एसएसपी से 50 हजार रुपये दहेज नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल देने की शिकायत की. आवेदन में कंचन ने बताया है कि मेरी शादी आज से आठ साल पहले जगदीशपुर विद्यानंदी नवटोलिया के गोरेलाल मंडल के पुत्र संतलाल मंडल से हुई थी. 15 दिसंबर की रात पति नशे में मारपीट की. मारपीट में कहा कि अपने बाप को 50 हजार रुपया लेकर आने को कहो, नहीं तो सुबह तुमको जान से मार देंगे. सबेरे जब मेरे पिता व भाई आये, तो मेरे ससुर, सास, पति व गांव के बैजु कोयरी ने पैसा नहीं लाने पर मारपीट की. मेरे पिता,भाई और मुझे बच्चे के साथ खदेड़ कर भगा दिया. मारपीट में मेरे भाई राजू मंडल का हाथ तोड़ दिया. मेरा पति शादी के बाद से ही मुझे खर्चा नहीं देता है. मेरे पास पांच साल की एक लड़की व डेढ़ साल का एक लड़का है. एसएसपी से मिलने के बाद पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन दिया.
एसएसपी से दहेज प्रताड़ना की शिकायत
एसएसपी से दहेज प्रताड़ना की शिकायत- ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता, उसके पिता व भाई के साथ की मारपीट – कंचन देवी ने सास सुशीला देवी के इशारे पर मारपीट करने का लगाया आरोप संवाददाता, भागलपुरपुरैनी उत्तर हरिजन टोला की कंचन देवी ने शनिवार को एसएसपी से 50 हजार रुपये दहेज नहीं देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement