खंडहर सड़कें और घंटों लगता जाम ………………………………………………….-शहर में जाम हो गयी है अब आम बातसंवाददाता, भागलपुरसबौर से लेकर चंपा नाला तक और विक्रमशिला पुल से लेकर गुड़हट्टा चौक तक शहर में कहां जाम लग जाये कहना मुश्किल है. रोजाना घंटों जाम में लोग फंस कर अपना समय व मूड दोनों खराब करते हैं. मुसीबतों वाली राह बनी जीरोमाइल-लोहिया पुल मार्गजीरोमाइल से गुड़हट्टा मार्ग तक पहुंचने में लोगों की हड्डियां बजने लगती हैं. गड्ढों से भरे इस मार्ग पर सड़क का पता लगाने के लिए आपको बास्कोडिगामा बनना पड़ेगा. जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी तक की राह तो और दुश्वारियां भरी हैं. इस मार्ग पर आये दिन वाहन खराब होते हैं और जाम लग जाता है. कचहरी चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. घंटाघर चौक पर तो सड़क ही गायब हो चुकी है. यहां बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है. पटल बाबू रोड से लेकर लोेहिया पुल तक तो आये दिन जाम लगता है. लोहिया पुल के बीच अगर रिक्शा-टेंपोचालक बेखौफ होकर सवारी भरते हैं, तो गुड़हट्टा चौक पर टेंपो चालक सड़क पर ही सवारी भरते और उतारते हैं. 300 मीटर की सड़क रोज बनती है जाम का सबबजीरोमाइल से लेकर विक्रमशिला पुल तक पहुंच मार्ग में सिर्फ 300 मीटर लंबा मार्ग की हालत बहुत ही खराब है. इसी 300 मीटर में फंस कर रोजाना जाम लगता है. इसके अलावा विक्रमशिला पुल पर आये दिन गाड़ियों के खराब होने के कारण महाजाम भी लगता है. संकरा चंपा नाला बन रहा जाम का सबबशहर का उत्तरी प्रवेश द्वार माना जाने वाला चंपा नाला पुल पर भी परेशानी है. एक बार में एक ओर से तीन-चार वाहन ही आ जा सकते हैं. ऐसे में अगर कोई वाहन फंसा तो समझिये लोगों का जाम में फंसना तय है. इसके अलावा ललमटिया थाना के बगल में ही सड़क पर टेंपोचालकों द्वारा भरी जा रही सवारियों के कारण भी जाम होेने लगा है. चंपा नाला से लेकर रेलवे स्टेशन तक के मार्ग पर तो अब आये दिन जाम लगने लगा है. आदमपुर-सराय चौक मार्ग पर जामजीरोमाइल से उल्टा पुल और उल्टा पुल से लेकर चंपा नाला तक लगने वाले जाम के कारण शहर के अंदर भी जाम लगने लगता है. तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, आदमपुर चौक पर आटो स्टैंड नहीं है और टेंपोचालक बेखौफ होकर सड़क पर ही सवारी भरते हैं. आदमपुर से मनाली चौक तक जब जाम लगता है तो फिर इसकी आगोश में बूढ़ानाथ चौक, सराय चौक, सराय चौक, तातारपुर से लेकर रेलवे स्टेशन तक के मार्ग में जाम रहता है. इसके अलावा सराय से लेकर टीएमबीयू रोड, साहेबगंज, नरगा होते हुए चंपानाला पुल पर भी जाम रहता है. कुल मिला कर शहर की अभी सबसे बड़ी समस्या जाम है. जाम में फंस कर लोगों का घंटों समय बरबाद हो जाता है.
खंडहर सड़कें और घंटों लगता जाम
खंडहर सड़कें और घंटों लगता जाम ………………………………………………….-शहर में जाम हो गयी है अब आम बातसंवाददाता, भागलपुरसबौर से लेकर चंपा नाला तक और विक्रमशिला पुल से लेकर गुड़हट्टा चौक तक शहर में कहां जाम लग जाये कहना मुश्किल है. रोजाना घंटों जाम में लोग फंस कर अपना समय व मूड दोनों खराब करते हैं. मुसीबतों वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement