17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीयू का दबाव कम करेगा वातानुकूलित पेइंग वार्ड

आइसीयू का दबाव कम करेगा वातानुकूलित पेइंग वार्ड तसवीर: सुरेंद्र फ्लैग: रोगी कल्याण समिति ने सुविधा के साथ आय बढ़ाने पर किया विचारप्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने रोगी कल्याण समिति की बैठक की आउट सोर्स के माध्यम से न्यूनतम दर पर मिलेगी इको मशीन की सुविधा रोगी कल्याण समिति से लोन स्वरूप राशि से बनेगी […]

आइसीयू का दबाव कम करेगा वातानुकूलित पेइंग वार्ड तसवीर: सुरेंद्र फ्लैग: रोगी कल्याण समिति ने सुविधा के साथ आय बढ़ाने पर किया विचारप्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने रोगी कल्याण समिति की बैठक की आउट सोर्स के माध्यम से न्यूनतम दर पर मिलेगी इको मशीन की सुविधा रोगी कल्याण समिति से लोन स्वरूप राशि से बनेगी पानी की टंकी वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने शुक्रवार को अपने वेश्म में जेएलएनएमसीएच की रोगी कल्याण समिति की बैठक की और अस्पताल में व्याप्त सुविधा को बढ़ाने के साथ आय को लेकर विचार किया. समिति सदस्यों ने आइसीयू पर बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए 20 बिस्तर वाला वातानुकूलित पेइंग वार्ड पर सहमति जतायी. इससे समिति की आय भी बढ़ेगी और रोगी को न्यूनतम दर में आइसीयू जैसी सुविधा भी मिल जायेगी. बैठक में बताया गया कि जेएलएनएमसीएच के आइसीयू में एक बार मरीज शिफ्ट होने के बाद वहां से किसी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं होना चाहता है. इस तरह की आ रही परेशानी को दूर करने के लिए वातानुकूलित पेइंग वार्ड काफी अच्छा होगा. पेइंग वार्ड में हर तरह की सुविधा रहेगी. इसमें एक बेड से 100 रुपये प्रति दिन जैसा न्यूनतम शुल्क वसूला जायेगा. अलग-अलग बेड के लिए दरों का निर्धारण होगा. इससे समिति काे भी आय हो जायेगी. जेएलएनसीएच में एक पानी की टंकी पुरानी हो गयी है. सरकार से जब तक टंकी के लिए बजट नहीं आ जाता है, तब तक कल्याण समिति से राशि लोन स्वरूप लेकर टंकी बना दिया जाये. सरकारी राशि आने पर समिति में इसे जमा करा दिया जायेगा. समिति ने समिति में जमा 2.5 करोड़ की राशि को भी विकास योजना के लिए अनुमोदित कर दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल, डॉ डीपी सिंह, अनुपमा सिन्हा, मेयर दीपक भुवानियां, आइएमए अध्यक्ष डॉ एसएन झा, डॉ प्रभात कुमार, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. आउट सोर्स से इको मशीन ली जायेगी जेएलएनएमसीएच में इस बार पीजी स्टूडेंट के लिए एमआरआइ व इको मशीन पर प्रायोगिक पढ़ाई करनी जरूरी है. इको मशीन के लिए सरकार काे पत्र लिखा गया था, मगर उन्होंने फिलहाल इसके लिए राशि जारी करने से मना कर दिया. ऐसे में इको मशीन को आउट सोर्स पर लिया जायेगा, जिससे हृदय रोगी को न्यूनतम दर पर सुविधा मिल जायेगी और पीजी स्टूडेंट की पढ़ाई भी हो जायेगी. बैठक में तय की गयी बिंदु डीएम स्तर पर होगी हेल्थ मैनेजर की बहाली होगी. जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण करके दुकानें बनायी जायेंगी. पीएचइडी द्वारा पंप हाउस की मरम्मत करायी जायेगी. कान की जांच के लिए तकनीशियन की मांग की जाये. रोगी कल्याण समिति के आय व व्यय की भी समीक्षा हुई. पांच लाख रुपये तक के प्रति माह आय को 7 लाख रुपये तक बढ़ाने की बात कही गयी. न्यूनतम दर पर अन्य रोग से जुड़े टेस्ट आदि की मरीज को सुविधा प्रदान किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें