भागलपुर में बहुत ठंडी है भाई बाहर के विवि से आयी खोखो व शतरंज टीम खिलाड़ियों ने कहासंवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने बाहर के विवि से आयी टीमों के खिलाड़ी ज्यादा ठंड पड़ने से परेशान हैं. हालात यह है कि खो-खो खेल अभ्यास के लिए बनाये गये कोर्ट पर कोई टीम नहीं आ रही है. मैच सुबह से आरंभ होने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ खिलाड़ी को जुकाम भी हो गया है. वर्द्धमान विवि के खिलाड़ी विश्वजीत दास व मिथुन सरकार ने बताया कि भागलपुर की तुलना में वर्द्धमान में ठंड कम होती है. सुबह व शाम आसानी से अभ्यास कर सकते हैं. लेकिन भागलपुर में ठंड ज्यादा होने के कारण अभ्यास करने में डर लगता है. विलासपुर विवि के खिलाड़ी विनोद भगत व जायसवाल एक्का ने बताया कि छत्तीसगढ़ में यहां से कम ठंड है. यहां आने पर ठंड का एहसास हो रहा है. बिना अभ्यास किये मैच खेले हैं. ठंड ज्यादा होने के कारण कमरा से बाहर कम निकलते हैं. सरगुजा विवि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी बागेश्वर व प्रवीण कुमार ने बताया कि भागलपुर पहली बार आ रहे हैं. लेकिन ठंड ज्यादा होने के कारण परेशानी हो गयी है. हल्का से जुकाम भी हो गया है.आरफीन 216दोहराया
भागलपुर में बहुत ठंडी है भाई
भागलपुर में बहुत ठंडी है भाई बाहर के विवि से आयी खोखो व शतरंज टीम खिलाड़ियों ने कहासंवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो खो व शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने बाहर के विवि से आयी टीमों के खिलाड़ी ज्यादा ठंड पड़ने से परेशान हैं. हालात यह है कि खो-खो खेल अभ्यास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement