21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, रंग महोत्सव आज से

तैयारी पूरी, रंग महोत्सव आज से-कलाकारों के आवास नाट्य ग्राम का उद्घाटनफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता, भागलपुर19 से 21 दिसंबर तक कला केंद्र में भागलपुर रंग महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां पर मंच एवं पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार को स्टेशन चौक के समीप जैन धर्मशाला […]

तैयारी पूरी, रंग महोत्सव आज से-कलाकारों के आवास नाट्य ग्राम का उद्घाटनफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता, भागलपुर19 से 21 दिसंबर तक कला केंद्र में भागलपुर रंग महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां पर मंच एवं पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार को स्टेशन चौक के समीप जैन धर्मशाला परिसर में कलाकारों के ठहरने के लिए नाट्य ग्राम का शुभारंभ किया गया. नाट्य ग्राम का उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष रामशरण ने किया. यहां पर सभी कलाकारों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है. इस बार नाट्य ग्राम में स्थानीय नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कलाकारों से मिलने की व्यवस्था कार्यालय में की गयी है. अब तक सबसे पहले मणिपुर की दो नाट्य टीम आयी है. उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजन समिति संयोजक दीपक कुमार मंडल, निदेशक कपिलदेव रंग, जगतराम साह कर्णपुरी, विनोद रंजन, उपाध्यक्ष डॉ जयंत जलद, देवाशीष बनर्जी, डॉ अशोक यादव, राम नारायण भास्कर, सुनील कुमार, राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे. संयोजक दीपक मंडल ने बताया कि रंग महोत्सव का आगाज नाट्य प्रस्तुति से होगा. इससे पहले उद्घाटन समारोह होगा. शुक्रवार को मणिपुर की दो टीम थियेटर मिरर एव कंगली संस्था है. थियेटर मिरर के निदेशक वेरपा खांगी नंगबा एवं कंगली के निदेशक थोंगचुंब प्रेमजीत सिंह हैं. दोनों टीम मिलाकर 25 कलाकार पहुंचे हैं. इसमें थियेटर मिरर पहली बार भागलपुर आये हैं, जबकि कंगली पिछले वर्ष रंग महोत्सव में दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से खुश कर विजेता रह चुकी है. ………………भागलपुर रंग महोत्सव का आगाज शनिवार को 3:35 बजे प्रवीर के निर्देशन में समूह सितार वादन से होगा. इसके बाद दिव्यांश कला केंद्र की ओर से मिथिलेश के निर्देशन में बेबी तूलिका द्वारा शास्त्रीय नृत्य, तक्षशिला, असम की आरे से बिहू लोकनृत्य, कटिहार डांस एकेडमी की ओर से देशभक्ति नृत्य, कालिका नाट्य मंच की ओर से मास्टर राणा के निर्देशन में भोले शंकर नाटक, मेधा, कोलकाता की आेर से बांग्ला नाटक लटई, युवा संगीत नाट्य अकादमी, रांची की बोर से विषपान नाटक, थियेटर मिरर, मणिपुर की ओर से शिकारी नाटक एवं मां दुर्गा क्लब, ओडिशा की ओर से पीएन पांडा के निर्देशन में सुबह के इंतजार में उड़िया नाटक का मंचन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें