Advertisement
एसएम कॉलेज के निकट माइकिंग कर लड़कियों को कराया सुरक्षा का बोध, ऑपरेशन चला तो दुबक गये मनचले
भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज रोड में छेड़खानी, अश्लील कमेंट करनेवाले मजनुओं पर शिकंजा कसने के लिए सदर एसडीओ के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाया गया. बेवजह यहां घूमनेवाले और लहरिया स्टाइल में बाइक चलानेवालों की एसडीओ कुमार अनुज व एमवीआइ गौतम कुमार ने खबर ली. बाइक के कागजात की जांच की. दोषी पाये गये […]
भागलपुर: सुंदरवती महिला कॉलेज रोड में छेड़खानी, अश्लील कमेंट करनेवाले मजनुओं पर शिकंजा कसने के लिए सदर एसडीओ के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाया गया. बेवजह यहां घूमनेवाले और लहरिया स्टाइल में बाइक चलानेवालों की एसडीओ कुमार अनुज व एमवीआइ गौतम कुमार ने खबर ली. बाइक के कागजात की जांच की. दोषी पाये गये युवकों से जुर्माना भी वसूला गया.
प्रशासन के इस धर पकड़ अभियान से एसएम कॉलेज रोड, खंजरपुर रोड व मनाली-एसएम रोड में हड़कंप मचा था. जिसे भी अभियान की खबर चली, उसने पहले ही अपनी बाइक घुमा ली और दूसरे रास्ते से निकल लिये. बाइक चेकिंग अभियान में लगभग डेढ़ दर्जन बाइक पकड़ी गयी. इनमें जिनके पास पूरा कागजात व हेलमेट था, उसे बेवजह न घूमने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और जो यातायात नियम उल्लंघन के दोषी पाये गये, उन पर कार्रवाई हुई. सदर एसडीओ ने ऑपरेशन मजनूं चलाने से पहले एसएम कॉलेज के निकट माइकिंग कर कहा, यदि किसी छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी हो, तो वे बेधड़क प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगा.
ऑन द स्पॉट जुर्माना : एमवीआइ गौतम कुमार ने बताया कि आज्ञाउल्लंघन व हेलमेट नहीं होने का 600 रुपये, प्रदूषण जांच का कागजात नहीं होने पर एक हजार, इंश्योरेंस कागजात नहीं रहने पर एक हजार व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर एक हजार जुर्माना की राशि वसूली गयी.
पुलिस नेम प्लेट वाले बाइक भी पकड़ाये
प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में आम युवाओं के अलावा पुलिस के नेम प्लेट लगे बाइक भी पकड़े गये. हालांकि तीन घंटे तक चले इस अभियान में एमवीआइ ने लगभग डेढ़ दर्जन बाइक पकड़ा. छह बाइक चालक से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया, जबकि अन्य को हेलमेट व कागजात नहीं होने पर कार्रवाई के लिए नजदीकी थाने में लगवा दिया.
लगातार चलेगा अभियान : एसडीओ
एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे. यहां बाहर से बड़ी संख्या में लड़कियां पढ़ाई करने आती हैं. मजनू टाइप युवक इस रोड में आने जानेवाली लड़कियों पर अश्लील कमेंट व छेड़खानी करते थे. यहां पढ़ाई करने आनेवाली लड़कियों में सुरक्षा को बोध हो, इसी को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. गलती करने पर दंडित होने का डर सबके अंदर होना चाहिए. आवश्यकतानुसार यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
भागने में साइकिल पर चढ़ायी बाइक
छोटी खंजरपुर ओपी के पास सड़क पर एसडीओ बाइक सवार को पकड़ रहे थे. तभी एक सफेद रंग की अपाची बाइक पर तीन युवक सवार होकर पहुंचे. जैसे ही उन्हें एसडीओ ने रुकने का इशारा किया. तीनों पकड़े जाने के डर से बाइक लेकर भागने लगे और भागते हुए पास में ही खड़ी साइकिल पर बाइक चढ़ा दी. शुक्र था कि बाइक साइकिल पर चढ़ने के बाद बंद हो गयी और किसी को कोई क्षति नहीं हुई. भागने के दौरान पकड़े गये युवक ने अपने अभिभावक को फोन कर बुलाया. अभिभावक ने एसडीओ से कहा मेरे बच्चे ने क्या गलती की है. बाइक के सभी कागजात हैं. सिर्फ हेलमेट नहीं था, जुर्माना लीजिए और छोड़िये. इस पर एसडीओ ने कहा आप तैश ना दिखायें. आप लड़का भागने के दौरान बड़ी दुघर्टना कर देता. इसके बाद एसडीओ ने बरारी पुलिस को बुला कर अभिभावक को थाना भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement