12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग : एकल टेंडर को मिली मंजूरी

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग : एकल टेंडर को मिली मंजूरीपथ निर्माण विभाग : प्रधान सचिव सुधीर कुमार से वित्तीय बिड खोलने की अनुमति मिलने के साथ शुरू होगा निर्माण संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के एकल टेंडर को टेंडर कमेटी से मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. केवल पथ निर्माण विभाग के […]

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग : एकल टेंडर को मिली मंजूरीपथ निर्माण विभाग : प्रधान सचिव सुधीर कुमार से वित्तीय बिड खोलने की अनुमति मिलने के साथ शुरू होगा निर्माण संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के एकल टेंडर को टेंडर कमेटी से मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. केवल पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार से वित्तीय बिड खोलने की अनुमति मिलना बाकी रह गया है. वित्तीय बिड खोलने की अनुमति इस माह के अंत तक पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के प्रभारी कार्यपालक अभियंता विनय कुमार को मिलने की पूरी उम्मीद है. वित्तीय बिड खुलने के साथ ही संबंधित कार्य एजेंसी को वर्क ऑर्डर मिलेगा और निर्माण शुरू हो जायेगा. अधिकारियों की मानें, तो जनवरी से भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण शुरू होगा. पहली बार में अपनायी जानेवाली टेंडर की प्रक्रिया एकल टेंडर में फंस गयी थी. इसके बाद दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी, जिसमें पहले बार में टेंडर डालने वाले कटिहार की कंपनी के नाम ही दोबारा में एकल टेंडर हुआ है. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के निर्माण पर करीब 48 करोड़ रुपये लागत आयेगी. जुलाई में मेंटेनेंस पर खर्च हुए थे 50 लाख भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के मेंटनेंस पर जुलाई में करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हुए थे. इसके बावजूद सड़क चलने लायक नहीं बन सकी थी. इस मार्ग पर अभी भी विशाल गड्ढे बने हैं. इससे पहले 100 करोड़ रुपये तक खर्च की गयी थी. सीपीडब्ल्यूडी ने निर्माण कराया था. मेंटनेंस के अभाव में समय से पहले सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. बॉक्स मैटर पटना की दयाल हाइटेक कंपनी बनायेगी चंपा और भैना पुल भैना और चंपा पुल का वित्तीय बिड खुला, जिसमें सबसे कम बिड रेड पटना के दयाल हाइटेक कंपनी की है. इस कंपनी का चंपा पुल के लिए 30 प्रतिशत और भैना पुल के लिए बिड रेड 41 प्रतिशत कम भरा था, जिससे उनके नाम टेंडर खुला है. अधिकारियों की मानें तो वित्तीय बिड फाइल को स्वीकृति के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय भेज दिया गया है. फाइल पर मंत्री का हस्ताक्षर होते ही उक्त कंपनी के नाम वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. वे निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सके. अधिकारियों ने बताया कि सबकुछ ठीेक-ठाक रहा, तो नये साल से चंपा और भैना के अर्धनिर्मित पुल का फिर से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. वर्ष 2009 में कार्य योजना बनी थी और निर्माण कार्य के दौरान दोनों पुल का एक-एक पाया झुक गया और काम बंद हो गया था. दोनों पुल के निर्माण पर लगभग 18 करोड़ रुपये तक लागत आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें