देश में कोई अनाथ नहीं-वृंदावन से पधारे देवकीनंदन महाराज की श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ-नेत्रहीन विद्यालय व अनाथ आश्रम के बच्चों ने किया कथा कार्यक्रम का उद्घाटन फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभारत में कोई भी अनाथ नहीं है. जिस जगह की देखभाल स्वयं जगन्नाथ करे, वहां कोई अनाथ कैसे हो सकता. हां जो प्रभु का नहीं है, वह अनाथ जरूर है. उक्त बातें वृंदावन से पधारे देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने विश्व शांति सेवा समिति की ओर से गोशाला में गुरुवार को शुरू हुए श्रीकृष्ण कथा में कही. इससे पहले श्रीकृष्ण कथा कार्यक्रम का उद्घाटन ठाकुर जी महाराज के साथ अध्यक्षा कुसुम शर्मा, नेत्रहीन विद्यालय के छात्र अाशीष दास, कृष्ण कुमार यादव, प्राचार्य भोला गोप, शिक्षिका खुशबू कुमारी, अनाथ आश्रम के बच्चे रवि भारती, रिकल भारती, राहुल भारती, मनीष भारती, राजेश, नीरज, दिवराज, बंटी, उदय भारती ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कथा कार्यक्रम के दौरान डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने ठाकुर महाराज ने आशीर्वाद लिया. उनके भजन पर श्रद्धालु विभोर हो उठे. उन्होंने कहा कि बचपन में बच्चों को बड़े होने की जिद होती है, जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो लगता है कि बचपन ही अच्छा था. हमने क्या पाया, क्या खोया. कुछ भी नहीं है अपने हाथ. इसलिए अनाथ वो नहीं, जिनके मां-बाप नहीं. अनाथ वो हैं, जिनके नाथ नहीं हैं. भगवत जीवन नहीं है. भटकते जा रहे हैं युवादेवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी धर्म-कर्म की राह से भटक रही है. चूंकि आधुनिकता उन पर हावी है. पद, मान-सम्मान और धन बिना भगवत कृपा के नहीं मिल सकता. इसी दौरान बताया कि श्रीराम और श्रीकृष्ण में हर तरह का अंतर है. श्रीराम मर्यादित थे, श्रीकृष्ण में मर्यादा नाम की चीज नहीं थी. श्रीराम सत्य बोलते थे, श्रीकृष्ण कभी ही सत्य बोले होंगे. इन सब के बावजूद दोनों का उद्देश्य एक था, वो था धर्म की रक्षा करना. ठाकुर जी महाराज का हुआ स्वागतप्रात: देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के आगमन पर स्टेशन चौक पर भव्य स्वागत हुआ. श्रद्धालुओं ने उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया. उनके आवास पर दीप जला कर उन्हें प्रवेश कराया गया. आयोजन में नवीन ढांढनिया, सुनीता सिंह, अनिता लोहिया, सुनीता वर्मा, गणेश शर्मा, अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा, चांद झुनझुनवाला, सूरज शर्मा आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
देश में कोई अनाथ नहीं
देश में कोई अनाथ नहीं-वृंदावन से पधारे देवकीनंदन महाराज की श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ-नेत्रहीन विद्यालय व अनाथ आश्रम के बच्चों ने किया कथा कार्यक्रम का उद्घाटन फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभारत में कोई भी अनाथ नहीं है. जिस जगह की देखभाल स्वयं जगन्नाथ करे, वहां कोई अनाथ कैसे हो सकता. हां जो प्रभु का नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement