28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी टिकट सरगना को दबोचने के लिए मुंबई पुलिस की लेगी मदद

फर्जी टिकट सरगना को दबोचने के लिए मुंबई पुलिस की लेगी मददफॉलोअप -20 घंटे चली पूछताछ, फर्जी टिकट बनाने वाले को रेलवे कोर्ट में किया गया पेश -साक्ष्य जुटाने में जुटी आरपीएफ की टीम, बुकिंग क्लर्क सहित गैंग में शामिल हर किसी से होगी पूछताछसंवाददाता, भागलपुर फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के सरगना मुंबई के […]

फर्जी टिकट सरगना को दबोचने के लिए मुंबई पुलिस की लेगी मददफॉलोअप -20 घंटे चली पूछताछ, फर्जी टिकट बनाने वाले को रेलवे कोर्ट में किया गया पेश -साक्ष्य जुटाने में जुटी आरपीएफ की टीम, बुकिंग क्लर्क सहित गैंग में शामिल हर किसी से होगी पूछताछसंवाददाता, भागलपुर फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के सरगना मुंबई के कल्याण निवासी रमेश कटरी काे दबोचने के लिए भागलपुर आरपीएफ मुंबई पुलिस की मदद लेगा. इसके लिए आरपीएफ की टीम बनायी जायेगी. इसके लिए आंतरिक रूप से कार्रवाई शुरू भी कर दी गयी है. दबोचे गये गिरोह के सदस्य दीपक कुमार चौधरी से आरपीएफ ने करीब 20 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान गिरोह सदस्य द्वारा बताये गये नाम और ठिकाने पर छापेमारी करने की योजना भी बनायी जा रही है. आरपीएफ की टीम बांका और भागलपुर में वैसी जगहों पर छापामारी करेगी, जहां पूछताछ के दौरान नाम और ठिकानों का खुलासा हुआ है. गिरोह के सदस्य द्वारा अबतक रेलवे बुकिंग क्लर्क, महिला सदस्य, अमरपुर के मुकेश व बाराहाट के मनीष सहित कई ऐसे लोगों के नामों का खुलासा किया है, जिनके तार कई राज्यों में चल रहे फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह से जुड़े हैं. आरपीएफ सभी से पूछताछ करेगी. इसके लिए आरपीएफ ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. बता दें कि भागलपुर आरपीएफ और बाराहाट पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर फर्जी रूप से रेलवे टिकट बनानेवाले गिरोह के सदस्य दीपक कुमार चौधरी को बाराहाट के चिलबिल गांव स्थित घर से बुधवार को गिरफ्तार किया था. दीपक के पास से पुलिस ने एक डेस्कटॉप कंप्यूटर, एक लैपटॉप, 15 पासबुक, 50 फेक आइडी और 120 टिकट बरामद किया गया है. दीपक के नाम से ट्रेवल एजेंसी थी आैर फेक आइडी के जरिये फर्जी टिकट तैयार कर मुंबई मेल करता था. वह लगभग एक साल से गिरोह से जुड़ा था. रेलवे कोर्ट में किया पेशलगभग 20 घंटे तक चली पूछताछ के बाद आरपीएफ ने गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के सदस्य दीपक को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. रेलवे कोर्ट में पेशी से पहले कागजी कार्रवाई की गयी. बरामद टिकट को कराया ब्लॉक फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के सदस्य दीपक से बरामद टिकट को आरपीएफ ने ब्लॉक कराया. ये टिकट विभिन्न ट्रेनों के कोलकाता, बनारस, मुंबई, सूरत, दिल्ली, इलाहाबाद, कानपुर, गुजरात आदि जगहों के थे. बैंक अकाउंट और ई-मेल आइडी का होगा वेरिफिकेशनगिरोह के सदस्य से बरामद सभी 15 पासबुकों की जांच होगी. आरपीएफ ने बताया कि ई-मेल आइडी का भी वेरिफिकेशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें