12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामारी फैलेगा, तभी जागेगा निगम

महामारी फैलेगा, तभी जागेगा निगम- दैनिक और स्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी- मांगों को लेकर निकाला जुलूस – शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में अगर पैनल व मजदूरी बढ़ाने का मामला नहीं उठा, तो शनिवार को निगम गेट पर तालाबंदी की दी चेतावनी – फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरअपनी मांगों को लेकर दैनिक […]

महामारी फैलेगा, तभी जागेगा निगम- दैनिक और स्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी- मांगों को लेकर निकाला जुलूस – शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में अगर पैनल व मजदूरी बढ़ाने का मामला नहीं उठा, तो शनिवार को निगम गेट पर तालाबंदी की दी चेतावनी – फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरअपनी मांगों को लेकर दैनिक और स्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल पर नगर निगम के द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है. शहर में सात दिन से कूड़ा का उठाव नहीं होने के कारण महामारी की स्थिति बनी हुई है. सड़कों, गलियों से गुजरना मुश्किल हो गया है. दुर्गंध के कारण लोग परेशान हैं. निगम के द्वारा कूड़ा उठाव को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. सफाई को लेकर नगर आयुक्त द्वारा सभी वार्ड में पार्षदों द्वारा पांच-पांच सफाई कर्मी से वार्ड की सफाई करने की बात कही गयी थी. लेकिन वह भी नहीं हुआ. कुछ पार्षदों ने कुछ सफाइकर्मी की व्यवस्था कर वार्ड के नालों की सफाई करवायी, लेकिन कूड़ा का उठाव नहीं किया. जबकि कुछ पार्षद निगम के लिखित निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को सफाइकर्मियों ने चंदन हरि और बोंगा हरि के नेतृत्व में जुलूस निकाला और निगम प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये. जुलूस निगम परिसर में आकर समाप्त हुआ. दैनिक सफाई कर्मी के अंबेडकर सफाई संघ के अध्यक्ष चंदन हरि ने बताया कि अगर शुक्रवार सामान्य बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मी का मुद्दा नहीं उठाया गया, तो शनिवार को निगम में तालाबंदी की जायेगी. वहीं गुरुवार को निगम परिसर में नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर भी नहीं आये. कुछ पार्षद नजर आये. सफाइकर्मी ने सफाई एजेंसी के लालबाग तिलकामांझी मार्ग स्थित कार्यालय को भी बंद कराया. सफाई एजेंसी के एक कर्मी ने बताया कि बुधवार को ही सफाई संघ के लोगों ने कहा था कि गुरुवार को कार्यालय नहीं खोला जाये. कूड़ा से बदबू फैलना शुरूसात दिनों से कूड़ा का उठाव नहीं होने के कारण शहर के गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों पर पड़े कूड़ा से बदबू उठने लगा है. कई स्कूल के बगल में रखेे कूड़ा से निकले बदबू से स्कूली बच्चे को परेशानी होने लगी है. छोटे स्कूली बच्चे नाक पर रूमाल रख कर स्कूल जा रहे हैं. ………………………………..नगर निगम में सफाइकर्मियों की चल रही हड़ताल पर निगाह रखे हुए हैं. नगर आयुक्त स्तर से मामला का निबटारा किया जा रहा है. वह खुद सभी तरह के कदम उठाने में सक्षम हैं, जिससे शहर की व्यवस्था में सुधार हो सके. आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें