अब यह धारणा बदलने की जरूरत है. खेल के माध्यम से भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता हैं. यहां तक की खेल के आधार पर सरकार की ओर से नौकरी भी दी जा रही है. संगठन शतरंज खेल के विकास को लेकर गंभीर है. आने वाले दिनों में बिहार में शतरंज के कई नये खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर खेलते नजर आयेंगे. उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि यहां उस पैमाने के कोच नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में इच्छाशक्ति हो, तो कम संसाधन में भी यहां के खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.
Advertisement
बिहार के शतरंज खिलाड़ियों में क्षमता है ग्रैंड मास्टर बनने की
भागलपुर: बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सह इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के शतरंज खिलाड़ियों में ग्रैंड मास्टर बनने की क्षमता है. उन्हें सही मार्ग दर्शन मिले, तो दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं. बिहार में शतरंज खेल बढ़ रहा है, लेकिन इसमें और अभी काम […]
भागलपुर: बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सह इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के शतरंज खिलाड़ियों में ग्रैंड मास्टर बनने की क्षमता है. उन्हें सही मार्ग दर्शन मिले, तो दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं. बिहार में शतरंज खेल बढ़ रहा है, लेकिन इसमें और अभी काम करने की आवश्यकता है. वे बुधवार को प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शतरंज खेल में ज्यादा से ज्यादा बच्चे आगे आयें और इस खेल का प्रचार -प्रसार हो, इसके लिए संघ नये साल से चेस इन स्कूल नाम से कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है.
शतरंज दिमागी खेल होने के कारण बच्चों के विकास के लिए बहुत अच्छा है. इससे बच्चों की दिमागी क्षमता बढ़ती ही है, उनकी स्मरण शक्ति भी बढ़ाता है. अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों काे पढ़ाई के साथ -साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहन करें. अभिभावकों का नजरिया रहता है कि बच्चा पढ़ाई कर डॉक्टर व इंजीनियर बने.
विवि खो खो व शतरंज टीम घोषित
टीएमबीयू खो खो टीम : आलोक कुमार, सुभाष कुमार, सन्नी कुमार, लाल मुनी कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, मो तमहीद बाबू, जय कुमार, रवि ज्योति, नंदू कुमार, श्रवण कुमार, भोला कुमार है. रिजर्व खिलाड़ी के रूप में कृष्ण नंदन कुमार, नीरज कुमार दास व आलोक कुमार द्वितीय हैं.
शतरंज टीम : शुभम कुमार, विश्व बंधु उपाध्याय, वीर कुमार, विक्रम, पल्लवी व मुकेश कुमार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement