21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानस सद्भावना सत्संग को लेकर हुआ भूमि पूजन

मानस सद्भावना सत्संग को लेकर हुआ भूमि पूजन-मानस सत्संग सद्भावना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयसंवाददाता,भागलपुरमानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मानस सद्भावना सत्संग को लेकर भूमि पूजन हुआ. भूमिपूजन पंडित अरुण कुमाश शुक्ला ने कराया. इसके बाद बूढ़ानाथ चौक स्थित समिति अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह […]

मानस सद्भावना सत्संग को लेकर हुआ भूमि पूजन-मानस सत्संग सद्भावना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयसंवाददाता,भागलपुरमानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मानस सद्भावना सत्संग को लेकर भूमि पूजन हुआ. भूमिपूजन पंडित अरुण कुमाश शुक्ला ने कराया. इसके बाद बूढ़ानाथ चौक स्थित समिति अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह के निवास पर समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने कहा कि 23 से 31 दिसंबर तक इस बार भी सत्संग में देश के विभिन्न हिस्सों के संत व विद्वान हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि 30 से 31 दिसंबर तक मानस सद्भावना मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. 31 दिसंबर की मध्यरात्रि में बीते वर्ष की विदाई व नववर्ष के आगमन पर विशेष आयोजन होगा. प्रवक्ता महेश प्रसाद राय ने कहा कि हरेक दिन प्रात: नौ से 12 बजे तक भजन एवं कीर्तन होगा. 27 से 31 दिसंबर तक सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. महामंत्री विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवचन कार्यक्रम में चित्रकूट धाम के जगत गुरु स्वामी अखिलेशानंद महाराज, ओड़िशा संबलपुर के भरत दास महाराज, वाराणसी की मानस कोकिला हीरामणि देवी, झांसी के स्वामी अंजनी नंदन पधार रहे हैं. कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रवचन कार्यक्रम शाम चार बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा. बैठक में उपाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव उमेश प्रसाद साह, हरि किशोर सिंह कर्ण, रणधीर सिंह, राजाराम राय, रतनाकर झा, महेश राय, प्रणव कुमार दास, अमरेंद्र कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.दोहरायाशब्द :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें