श्रीकृष्ण कथा आज से, तैयारी पूरी -देवकीनंदन महाराज करेंगे प्रवचन संवाददाता,भागलपुर गोशाला परिसर में 17 से 19 दिसंबर तक श्रीकृष्ण कथा विश्व शांति सेवा समिति की ओर से होगा. कथा कार्यक्रम में शांतिदूत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज प्रवचन करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल व मंच की सजावट कर ली गयी है. शहर के मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार सजाये गये हैं. देवकीनंदन ठाकुर महाराज का गुरुवार को सुबह छह बजे स्टेशन चौक पर समिति के लोग व श्रद्धालु भव्य स्वागत करेंगे. समिति अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन महाराज का भागलपुर में छठी बार आगमन होगा. इससे पहले वे चार बार भागवत कथा करने और एक बार राम कथा करने पधार चुके हैं. आठ फरवरी 2016 को वृंदावन में विश्व शांति सेवा धाम नामक आश्रम का शुभारंभ होगा. गोशाला में होने वाले कथा कार्यक्रम का उद्घाटन अनाथालय व नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा कराया जायेगा. आयोजन की सफलता में अनिता लोहिया, सुनीता सिंह, चांद झुनझुनवाला, श्रवण बाजाेरिया, संगीता वर्मा, गणेश शर्मा, सूरज शर्मा, अधिवक्ता निशित मिश्रा, रवि खेतान, उदय भारती आदि लगे हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को तीन से छह बजे तक श्रीकृष्ण कथा होगी. शनिवार को प्रात: नौ से 12 बजे तक कथा होगी.
श्रीकृष्ण कथा आज से, तैयारी पूरी
श्रीकृष्ण कथा आज से, तैयारी पूरी -देवकीनंदन महाराज करेंगे प्रवचन संवाददाता,भागलपुर गोशाला परिसर में 17 से 19 दिसंबर तक श्रीकृष्ण कथा विश्व शांति सेवा समिति की ओर से होगा. कथा कार्यक्रम में शांतिदूत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज प्रवचन करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल व मंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement