24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे निर्भय रहे लड़की : कैंपस में असुरक्षित हैं छात्राएं

भागलपुर : महिला की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावा किये गये. धरातल पर इसका परिणाम नहीं दिखा. आज भी महिला व छात्राओं से दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस हो, या फिर एसएम कॉलेज रोड में छेड़छाड़‍ करने का सिलसिला जारी है. घटना होने पर संबंधित जगहों पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी जाती है. मामला शांत होने […]

भागलपुर : महिला की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावा किये गये. धरातल पर इसका परिणाम नहीं दिखा. आज भी महिला व छात्राओं से दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस हो, या फिर एसएम कॉलेज रोड में छेड़छाड़‍ करने का सिलसिला जारी है. घटना होने पर संबंधित जगहों पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी जाती है. मामला शांत होने पर सब पहले की तरह हो जाता है. दो सप्ताह पूर्व में टीएनबी कॉलेज कैंपस में कॉलेज की ही छात्रा से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया.

मौके से पहुंचे कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने मनचलों पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान कर रोका. कड़ी हिदायत देकर उसे जाने दिया. सूचना मिलने पर लड़के के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच लड़कों की गलती के लिए माफी तक मांगी. दूसरी ओर एक माह पहले छोटी खंजरपुर लॉज में रहने वाली लड़की के साथ एकतरफा प्रेम में छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया था. छात्रा एसएम कॉलेज बीसीए में पढ़ाई करती थी.

लड़की ट्यूशन कर लॉज लौट रही थी. इस क्रम में लॉज से पहले ही दो लड़कों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया. सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लिया. पूछताछ में मनचलों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया था. चार दिन पहले विवि गेट पर एक छात्रा का मोबाइल छीन कर एक लड़का भाग निकला. इसके पीछे भी छेड़छाड़ का मामला ही सामने आया. सूचना मिलने पर संबंधित थाना की पुलिस भी पहुंची, लेकिन कोई मौके पर नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें