अकबरनगर : छात्र रमण कुमार व निलेश हत्याकांड के अन्य आरोपितों की पहचान पुलिस ने कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार देर शाम श्रीरामपुर गांव सहित आसपास के इलाके में छापेमारी की. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. लोदीपुर, अकबरनगर व शाहकुंड पुलिस छापेमारी में शामिल थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र रमण उर्फ निलेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित अमरजीत के पिता मनोज यादव से लंबी पूछताछ के बाद उसे थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया. इधर मृतक के परिजनों ने कहा कि आरोपित के परिजन दबंग होने के कारण पुलिस से बच रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.