28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराती स्कार्पियो ने वृद्ध को रौंदा, मौत

बराती स्कार्पियो ने वृद्ध को रौंदा, मौत-पेड़ से टकराने पर एक बराती गंभीर-बराती के जख्मी होने पर साथ छोड़ हुए फरार -नाथनगर पुलिस ने देर रात चौकीदार से वृद्ध के परिजनों तक पहुंचायी सूचना संवाददाता, भागलपुर चंपा पुल के नजदीक मंगलवार रात करीब 9.30 बजे तेज गति में भागलपुर आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित हो गयी […]

बराती स्कार्पियो ने वृद्ध को रौंदा, मौत-पेड़ से टकराने पर एक बराती गंभीर-बराती के जख्मी होने पर साथ छोड़ हुए फरार -नाथनगर पुलिस ने देर रात चौकीदार से वृद्ध के परिजनों तक पहुंचायी सूचना संवाददाता, भागलपुर चंपा पुल के नजदीक मंगलवार रात करीब 9.30 बजे तेज गति में भागलपुर आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित हो गयी और हरिदासपुर मोड़ स्थित मंदिर के सामने हरिदासपुर (नाथनगर) निवासी अर्जुन तांती(65) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. वृद्ध को रौंदने के बाद स्कार्पियो सीधे पेड़ से जा टकरायी और इसमें से सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी बरातियों में से राजू कुमार रंजन की हालत गंभीर बतायी जाती है. उसका इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहा है. नाथनगर पुलिस के अनुसार बराती स्कार्पियो गया से भागलपुर बारात आ रही थी. चंपा पुल से पहले मोड़ के पास स्कार्पियो अनयंत्रित हो गयी. इसके दूसरे मोड़ हरिदासपुर के पास वृद्ध को रौंदते हुए पेड़ से जा टकरायी. पेड़ से सीधी टक्कर के बाद स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये हैं. इसमें सवार बराती अपने साथी राजू की गंभीर हालत देख छोड़ कर सभी फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत वृद्ध और राजू को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचायी. मगर, रास्ते में वृद्ध की मौत हो गयी और राजू को गंभीर स्थिति में भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि चौकीदार के जरिये मृतक वृद्ध के परिजनों तक सूचना पहुंचा दी गयी है. उन्होंने बताया कि जख्मी राजू के परिजनों का पता नहीं चल सका है और न ही यह पता लग सका है कि गया से बरात भागलपुर में कौन सी जगह पर आ रही थी. वृद्ध व्यक्ति हरिदासपुर मोड़ के नजदीक मंदिर में ही पूजा-पाठ कर रहा करता था. घटना के समय में वह मंदिर के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने बताया कि स्कार्पियो को कब्जे में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें