30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार को रोजाना दो करोड़ का झटका

भागलपुर: जर्जर सड़क भागलपुर के कारोबार को झटका दे रहा है. एक मोटे अनुमान के अनुसार औसतन सड़क के चलते दो से तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित हो रहा है. बाजार पर नजर रखनेवालों का मानना है कि दीपावली के बाद सिर्फ सड़क की वजह से यहां के कारोबारी 50 करोड़ का नुकसान उठा चुके […]

भागलपुर: जर्जर सड़क भागलपुर के कारोबार को झटका दे रहा है. एक मोटे अनुमान के अनुसार औसतन सड़क के चलते दो से तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित हो रहा है.

बाजार पर नजर रखनेवालों का मानना है कि दीपावली के बाद सिर्फ सड़क की वजह से यहां के कारोबारी 50 करोड़ का नुकसान उठा चुके हैं. बाहर के कारोबारी यहां आने से कतराते हैं. सबसे अधिक कारोबार तिलकामांझी, महात्मा गांधी पर और पटल बाबू रोड पर प्रभावित हुआ है. इन सड़कों पर जिनकी दुकानें है उन्हें काफी परेशानी होती है. जर्जर सड़क के चलते घंटाघर के पास के फुटपाथी दुकानदारों का भी कारोबार प्रभावित हुआ है.

भागलपुर पूर्व बिहार की सबसे बड़ी मंडी है. इसके अलावा कोसी व झारखंड के संताल परगना क्षेत्र से भी यहां का व्यापारिक संबंध है. वहां से भी यहां कारोबार होता है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से जर्जर सड़क के चलते कारोबार प्रभावित हो रहा है. अब तो स्थिति काफी खराब हो गयी है. व्यापारियों की माने तो रोजाना दो से तीन करोड़ का व्यापार प्रभावित हो रहा है. दीपावली के बाद से अब तक 50 करोड़ से अधिक का नुकसान व्यापारी उठा चुके हैं. भागलपुर से कहलगांव, पीरर्पैती, नवगछिया सुल्तानगंज आदि के व्यापारी यहां आने के पहले दस बार सोचते हैं. खराब सड़कों की वजह से स्थानीय ट्रांसपोर्ट ने अपना भाड़ा बढ़ा दिया है. ठेलावालों ने भी अपना भाव बढ़ा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें