छात्र की हत्या के बाद परिजन में मचा कोहरामफोटो मेल पर, सं0- 2प्रतिनिधि, अकबरनगरअकबरनगर श्रीरामपुर निवासी प्रकाश यादव के पुत्र निलेश कुमार(18) की हत्या की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. मां उमा देवी का रोते-रोते हाल बुरा है. छह भाई में निलेश पांचवा भाई था. इंटर की पढ़ाई वह करता था. परिजनों ने बताया कि निलेश को लगभग तीन बजे मोबाइल पर फोन आया. फोन आने के बाद निलेश ने बताया कि मास्टर साब बुलाये है. मिलने जाना है. घर से वह यह कह कर निकल गया. देर शाम हत्या की जानकारी मिलते ही सभी स्तब्ध है. निलेश को किसी से कोई दुश्मनी नहीं बतायी गयी. किसी को अनहोनी होने की आशंका नहीं पच रही है. आसपास के लोगों ने बताया कि निलेश शांत, मिलनसार व हंसमुख था. पढ़ाई के प्रति पूरी तरह वह समर्पित रहता था. हत्या के बाद आसपास के लोग भी मां व अन्य परिजन को सांत्वना देने में लगे हैं.
छात्र की हत्या के बाद परिजन में मचा कोहराम
छात्र की हत्या के बाद परिजन में मचा कोहरामफोटो मेल पर, सं0- 2प्रतिनिधि, अकबरनगरअकबरनगर श्रीरामपुर निवासी प्रकाश यादव के पुत्र निलेश कुमार(18) की हत्या की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. मां उमा देवी का रोते-रोते हाल बुरा है. छह भाई में निलेश पांचवा भाई था. इंटर की पढ़ाई वह करता था. परिजनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement