कहलगांव में राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरीमारवाड़ी टोला की घटनाराम, सीता व लक्ष्मण की थी मूर्ति हर मूर्ति का वजन आठ किलो था21 सितंबर को इस मंदिर के बगल में श्री राधा-कृष्ण ठाकुरवाड़ी से भी हो चुकी है मूर्ति चोरीप्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव शहर के चौधरी टोला (मारवाड़ी टोला) स्थित राम जानकी मंदिर (रानी सती मंदिर) से शनिवार देर रात अष्टधातु की राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्ति चोरी हो गयी. प्रत्येक मूर्ति का वजन आठ किलोग्राम था. इनकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है. मूर्ति चुराने के लिए चोरों ने लोहे का रॉड व रबर के दस्ताना का इस्तेमाल किया है. मौके पर रॉड व एक दस्ताना मिला है. मंदिर की छत के रास्ते घुसे चोरमंदिर के मुख्य पुजारी अंकित शर्मा ने बताया की रात दो बजे के बाद चोरी हुई है. चोर मंदिर की छत के रास्ते से ग्रिल के गेट तक पहुंचे होंगे और इसमें लगे ताले को तोड़ कर अंदर घुसे होंगे. बगल के कमरों में स्थापित राधा-कृष्ण, लड्डू गोपाल तथा परिसर में ही दादी रानी सती व शिव मंदिर में नहीं घुसे. मंदिर की अन्य सामग्रियों को चाेरों ने छुआ तक नहीं है. मंदिर परिसर में स्थित एक कमरे में चाचा सर्कस राम व संजीत कुमार शर्मा सोये थे, जिसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. दूसरे कमरे में पुजारी व उनकी मां मीनू देवी सोये थे, जिसके बदले चोरों ने बगल के अन्य कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. सुबह नींद खुलने पर पुजारी ने ही बंद दरवाजे को खोला. चोर चोरी करने के बाद मुख्य दरवाजे से बाहर नहीं निकले. मंदिर के अंदर से बंद प्लाय का दरवाजा खोल कर भागे. हम निष्क्रिय होकर नहीं बैठे हैं. भागलपुर व आसपास के जिले के मूर्ति चोर गिरोहों को चिह्नित किया गया है. सुराग मिलते ही टीम गठित कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.रामानंद कौशल, डीएसपी
BREAKING NEWS
कहलगांव में राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी
कहलगांव में राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरीमारवाड़ी टोला की घटनाराम, सीता व लक्ष्मण की थी मूर्ति हर मूर्ति का वजन आठ किलो था21 सितंबर को इस मंदिर के बगल में श्री राधा-कृष्ण ठाकुरवाड़ी से भी हो चुकी है मूर्ति चोरीप्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव शहर के चौधरी टोला (मारवाड़ी टोला) स्थित राम जानकी मंदिर (रानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement