बिहार कयाकिंग व केनोईंग सीनियर, सब जूनियर व जूनियर टीम घोषित संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग राज्यों में होने वाले कयाकिंग एवं केनोईंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम गठन के लिए रविवार को भैरवा तालाब में चयन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. टीम इस प्रकार है. सब जूनियर वर्ग में मो एहतेशाम, रवि प्रकाश, आदित्य प्रिया, पायल कुमारी, स्वीटी कुमारी. जूनियर वर्ग में रूपेश कुमार व राकेश कुमार, नम्रता कुमारी, चंदा कुमारी, मनीषा कुमारी है. टीम मैनेजर मो शाहिद हुसैन व टीम कोच सबीना तबस्सुम है. सीनियर वर्ग में कुंदन कुमार, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, नेहाल अली, गौरव कुमार, शिव शंकर कुमार, प्रशांत यादव, परदेशी कुमार, रविंद्र कुमार व मनीष कुमार है. महिला वर्ग में पल्लवी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, अंशु कुमारी, कुसुम कुमारी है. नि:शक्त पुरुष वर्ग में अमित कुमार व सुधीर कुमार है. टीम कोच रामचंद्र यादव व टीम मैनेजर रानी कुमारी को बनाया गया है. बिहार कयाकिंग एवं केनोईंग संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 26वीं राष्ट्रीय कयानिंग एवं कनोईंग प्रतियोगिता के तहत सीनियर वर्ग में सात से 12 जनवरी तक भोपाल और सब जूनियर व जूनियर बालक-बालिका वर्ग में 19 से 23 जनवरी तक केरल में प्रतियोगिता होगी. चयनकर्ता के रूप में उपेंद्र यादव, शाहिद हुसैन, राम चंद्र यादव आदि शामिल थे.
बिहार कयाकिंग व केनोईंग सीनियर, सब जूनियर व जूनियर टीम घोषित
बिहार कयाकिंग व केनोईंग सीनियर, सब जूनियर व जूनियर टीम घोषित संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग राज्यों में होने वाले कयाकिंग एवं केनोईंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम गठन के लिए रविवार को भैरवा तालाब में चयन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. टीम इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement