कैंप जेल में विशेष सुरक्षा में बंद कन्हैया से पुलिस ने की पूछताछ जेल में और पूछताछ हो सकती है कन्हैया से पूछताछ में मिली जानकारी को उसके रिमांड पर लेने का आधार बनाया जायेगाकैंप जेल के तृतीय खंड में विशेष सुरक्षा में रखा गया है कन्हैया को वरीय संवाददाता, भागलपुर घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 49 लाख की डकैती के मास्टर माइंड कन्हैया यादव को विशेष केन्द्रीय कारा स्थित तृतीय खंड में विशेष सुरक्षा में रखा गया है. विशेष केन्द्रीय कारा में बंद कन्हैया यादव से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है. कन्हैया पर जेल अधीक्षक खुद नजर रख रहे हैं. शनिवार को कन्हैया यादव से डकैती केस के आइओ आदमपुर थाना के एसआइ उत्तम कुमार ने पूछताछ की. कन्हैया ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें पुलिस को बतायी हैं. पुलिस कन्हैया से जेल में और पूछताछ करने की तैयारी में है. कन्हैया से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी को आधार बनाकर ही पुलिस कोर्ट में उसके रिमांड के लिए प्रेयर करेगी. सबसे बड़ा सवाल पैसे की बरामदगी होगी या नहीं ?कन्हैया यादव के सरेंडर करते ही बिहार ग्रामीण बैंक डकैती कांड में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी अपराधी जेल पहुंच चुके हैं. इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कुछ ने सरेंडर किया और एक की माैत हो चुकी है. पुलिस ने इस डकैती कांड में शामिल अपराधियों के पास से लगभग साढ़े छह लाख रुपये बरामद किये हैं. कन्हैया के अापराधिक रिकॉर्ड को देखें तो विभिन्न बैंकों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैती का सरगना रहा है कन्हैया यादव. वह पहले भी दो बार गिरफ्तार हो चुका है लेकिन अभी तक कन्हैया के पास से पैसे की बरामदगी एक बार भी नहीं हुई है. ऐसे में फिर से एक सवाल उठ गया है कि क्या इस बार भी कन्हैया से पुलिस को पैसे की बरामदगी नहीं होगी. कई पुलिस वाले हैं कन्हैया के रिश्तेदारकन्हैया की रिश्तेदारी में कई पुलिस वाले हैं. इनमें कुछ सिपाही और कुछ अधिकारी भी हैं. सूत्रों की मानें तो कन्हैया का भागलपुर कोर्ट के अलावा पटना हाइकोर्ट में भी कुछ बड़े वकीलों से अच्छी जान पहचान है. यह माना जा रहा है कि इन्हीं जान पहचान का फायदा कन्हैया को मिला और वह कोर्ट में सरेंडर करने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि कन्हैया यादव को शुक्रवार को हुई क्राइम मीटिंग की भी जानकारी थी. कन्हैया इसी जान पहचान का फायदा उठाकर जल्दी ही जेल से बाहर आने की कोशिश कर सकता है.
कैंप जेल में विशेष सुरक्षा में बंद कन्हैया से पुलिस ने की पूछताछ
कैंप जेल में विशेष सुरक्षा में बंद कन्हैया से पुलिस ने की पूछताछ जेल में और पूछताछ हो सकती है कन्हैया से पूछताछ में मिली जानकारी को उसके रिमांड पर लेने का आधार बनाया जायेगाकैंप जेल के तृतीय खंड में विशेष सुरक्षा में रखा गया है कन्हैया को वरीय संवाददाता, भागलपुर घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement