17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव अधर में

छात्र संघ चुनाव अधर में – एक डीएसडब्ल्यू बदले, फिर भी नहीं बढ़ सका आगे काम- एक साल से चुनाव प्रक्रिया की हो रही तैयारसंवाददाता, भागलपुरछात्र संघ चुनाव तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. पिछले एक साल से चुनाव प्रक्रिया को लेकर तैयारी अबतक पूरी नहीं हो पायी है. ज्ञात […]

छात्र संघ चुनाव अधर में – एक डीएसडब्ल्यू बदले, फिर भी नहीं बढ़ सका आगे काम- एक साल से चुनाव प्रक्रिया की हो रही तैयारसंवाददाता, भागलपुरछात्र संघ चुनाव तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. पिछले एक साल से चुनाव प्रक्रिया को लेकर तैयारी अबतक पूरी नहीं हो पायी है. ज्ञात हो कि सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दिसंबर में छात्र संघ चुनाव कराया जायेगा, लेकिन मतदाता सूची की तैयारी की स्थिति देखते हुए इस माह चुनाव होने में संदेह दिख रहा है. इस दौरान एक डीएसडब्ल्यू का कार्यकाल भी पूरा हो गया. लेकिन छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी अधूरी ही है. अब नये डीएसडब्ल्यू इस काम में लगे हैं. चुनाव प्रक्रिया को लेकर कॉलेजों व पीजी विभागों से मतदाता सूची मांगी गयी है. इसमें मात्र दस कॉलेजों ने आधी-अधूरी मतदाता सूची विवि को उपलब्ध करायी है. विवि प्रशासन की ओर से कॉलेजों पीजी विभागों से लगातार मतदाता सूची मांगी जा रही है. लेकिन कॉलेज व पीजी विभागों की लापरवाही से सूची विवि को उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि 15 नवंबर तक ही सारे कॉलेजों व पीजी विभागों से मतदाता सूची मांगी गयी थी. कुछ कॉलेजों ने सूची उपलब्ध करायी है. इसमें त्रुटि पायी जा रही है. उन कॉलेजों से दोबारा मतदाता सूची मांगी गयी है. इसके अलावा अन्य कॉलेजों व पीजी विभागों से भी यह सूची मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट पेडिंग, लेट सत्र व छात्रों के आंदोलन के दौरान कॉलेज, पीजी विभाग व विवि के बंद रहने के कारण चुनाव प्रक्रिया का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो मार्च के पहले-पहले छात्र संघ चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा. छात्र संघ चुनाव को लेकर जल्द ही सलाहकार कमेटी की बैठक होने वाली है. ताकि चुनाव से संबंधित आगे की प्रक्रिया तय की जा सके. सलाहकार कमेटी में डीएसडब्ल्यू समन्वयक, प्रोक्टर, पूर्व डीएसडब्ल्यू, डॉ पवन पोद्दार, डॉ ज्योतिंद्र चौधरी, डॉ एमएसएच जॉन सदस्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें