उन्होंने कहा कि लोक अदालत में 6000 केस को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा 30000 विभिन्न मामलों से जुड़े केस और 10000 बैंक संबंधी नोटिस भेजा गया है. इस बार नोटिस भेजने के लिए पारा लीगल कार्यकर्ता का सहयोग लिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना पर तैनात चौकीदार से पक्षकार को नोटिस भेजा गया.
उन्होंने बताया कि लोक अदालत सुबह दस बजे शुरू हो जाएगा और शाम 3.30 बजे तक चलेगा. कहलगांव के न्यायालय परिसर के सामने पंडाल में लोक अदालत लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में प्रत्येक माह अलग-अलग विषय पर लोक अदालत का आयोजन हुआ और दिसंबर में सभी विषयों पर लोक अदालत आयोजित हो रहा है. नवगछिया में आपदा प्रबंधन से जुड़े केस को भी लिया गया है. इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.