भागलपुर : भागलपुर महोत्सव के मंच से दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी. इसमें खास बात यह रही कि उद्घोषक आलोक सिंह ने बड़ी सफाई से चटपटे सवाल किये तो दुल्हन के रूप में प्रतिभागियों ने चटपटे जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया. इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. रेंप पर जब एक-एक कर प्रतिभागी दुल्हन के परिधान में कैटवाक करते हुए आयी.
इस प्रतियोगिता में सोनम प्रिया, सुप्रिया अंबष्ट, अनु कुमारी, नेहा, नवनीता, कुमारी पुतुल, नूतन, रिचा राज ने हिस्सा लिया. रैंप पर उतरी प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सवालों के जवाब दिये. कहलगांव की बीएससी आइटी छात्रा नेहा से जब जज ने पूछा कि दहेज प्रथा के खिलाफ क्या कहेंगे, इस पर नेहा ने बेबाकी से कहा कि दहेज का मतलब है लड़कों का बिकना.
इसमें लड़कों को खरीदा जाता है. आज के समय में लड़कियों की संख्या कम हो गयी है तो लड़के ढूंढ़ने में लड़कियों को दिक्कत नहीं होगी. ऐसे में जब वह खुद अपने पैर खड़ी हो या रोजगार से जुड़ी तो और भी आसान है. इसके बाद अलीगंज गंगटी की रिचा राज से जज ने पूछा कि लव मैरेज व अरेंज मैरेज पर क्या सोचती हैं. इस पर रिचा ने कहा कि लव मैरेज में कोई खराबी नहीं है. भारतीय समाज में इसे थोड़ा अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए लव मैरेज पर थोड़ी गलती होने पर अधिक मजाक बना दिया जाता है. इसी दौरान बताया कि मेरे पापा व मम्मी ने लव मैरेज किया है और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इसी प्रकार बाकी प्रतिभागियों से प्रश्न पूछ कर दुल्हन बनने पर क्या-क्या उनके कर्तव्य हैं और वह कितनी जानकारी रखती है को परखा. इसी आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिये.