रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क बनाने के लिए एनएच का नहीं मिल रहा ठेकेदार -पहली बार निकाला गया टेंडर रद्द, तो दोबारा निकालना पड़ा टेंडर-टेक्निकल बिड 23 दिसंबर को, तो फाइनांसियल बिड 24 दिसंबर को खुलेगा. संवाददाता, भागलपुर नेशनल हाइवे के कहलगांव-पीरपैंती सेक्सन में रमजानीपुर से पीरपैंती और पीरपैती से मिर्जाचौकी के बीच सड़क बनाने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर को ठेकेदार नहीं मिल रहा है. सितंबर में निकाला गया टेंडर रद्द कराना पड़ा था. विभाग अब फिर से रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 14 किमी लंबी एनएच की सड़क को आपातकालीन स्थिति में कम से कम चलने लायक बनाने के लिए टेंडर निकाला है. पीरपैंती से मिरजाचौकी के बीच 10 किमी लंबी सड़क के लिए टेंडर निकालने वाला है. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क मरम्मत के लिए 147.05 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. टेंडर आमंत्रित किया गया है. ठेकेदारों के लिए कागजात डाउनलोड करने की तिथि 16 दिसंबर को रखी है. निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गयी है. टेक्निकल बिड खोलने की भी तिथि 23 दिसंबर रखी है. जबकि फाइनांसियल बिड 24 दिसंबर को खोला जायेगा. सड़क मरम्मत के लिए तीन माह का समय निर्धारित की गयी है. हंसडीहा मार्ग बनाने के लिए भी नहीं मिल रहा ठेकेदार पथ निर्माण विभाग को भी भागलपुर-हंसडीहा मार्ग बनाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहा है. दोबारा अपनायी गयी टेंडर की प्रक्रिया एकल टेंडर के कारण फंस गया है. दिलचस्प बात यह है कि जिस ठेकेदार के नाम एकल टेंडर हुआ है. ठेकेदार एजेंसी कटिहार की टॉप लाइन कंपनी है. वस्तुस्थिति यह है कि एकल टेंडर का फाइल सचिव के टेबल पर धूल फांक रही है. एकल टेंडर पर सहमति बनी, तो हंसडीहा मार्ग नये साल में बन सकेगा. निर्माण के लिए करीब 48.48 करोड़ की राशि तय की गयी है.
BREAKING NEWS
रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क बनाने के लिए एनएच का नहीं मिल रहा ठेकेदार
रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क बनाने के लिए एनएच का नहीं मिल रहा ठेकेदार -पहली बार निकाला गया टेंडर रद्द, तो दोबारा निकालना पड़ा टेंडर-टेक्निकल बिड 23 दिसंबर को, तो फाइनांसियल बिड 24 दिसंबर को खुलेगा. संवाददाता, भागलपुर नेशनल हाइवे के कहलगांव-पीरपैंती सेक्सन में रमजानीपुर से पीरपैंती और पीरपैती से मिर्जाचौकी के बीच सड़क बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement