कार्यक्रम स्थगित, दरभंगा जा रही योग टीम लौटीफोटो : सुरेंद्र-भागलपुर की योग टीम को दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में 12-13 दिसंबर को होना था शामिलसंवाददाता, भागलपुरशनिवार-रविवार को दरभंगा में आयोेजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुक्रवार को प्रस्थान कर चुकी भागलपुर याेग टीम बीच रास्ते से वापस हो गयी. शुक्रवार की रात नौ बजे टीम ट्रेन से वापस लौट रही थी. भागलपुर योग संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश सिन्हा ने बताया कि भागलपुर की पांच सदस्यीय याेग टीम (बालक वर्ग) नीतेश कुमार, अमित कुमार, अर्पित कुमार, आकाश कुमार व हर्ष कुमार और बालिकाओं की योग टीम में अनन्या कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, श्रुति वर्मा, साक्षी कुमारी, स्वीटी कुमारी और नन्ही कुमारी शामिल थी. शुक्रवार को योग टीम उनकी अगुवाई में टीम के दो अन्य सदस्य चंद्रिका और ललिता देवी के साथ ट्रेन से दरभंगा के लिए रवाना हुई. श्री सिन्हा ने बताया कि शाम करीब 5:50 बजे आयोजक ने फोन किया कि आयोजन स्थल पर बवाल होने के कारण आयोजन स्थगित हो गया है. राज्य योग संघ के सचिव धनेश कुमार ने कहा कि राज्य की नौ टीम दरभंगा पहुंची थी, उसे भी वापस कर दिया गया है. टीम शाम 6 बजे बढ़हिया स्टेशन से वापस हो गयी.
कार्यक्रम स्थगित, दरभंगा जा रही योग टीम लौटी
कार्यक्रम स्थगित, दरभंगा जा रही योग टीम लौटीफोटो : सुरेंद्र-भागलपुर की योग टीम को दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में 12-13 दिसंबर को होना था शामिलसंवाददाता, भागलपुरशनिवार-रविवार को दरभंगा में आयोेजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुक्रवार को प्रस्थान कर चुकी भागलपुर याेग टीम बीच रास्ते से वापस हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement