24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर महोत्सव को मिले राज्यस्तरीय दर्जा : अजीत शर्मा

भागलपुर महोत्सव को मिले राज्यस्तरीय दर्जा : अजीत शर्मा-नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महोत्सव को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा में उठायेंगे आवाजफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में आयोजित भागलपुर महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर महोत्सव […]

भागलपुर महोत्सव को मिले राज्यस्तरीय दर्जा : अजीत शर्मा-नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महोत्सव को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा में उठायेंगे आवाजफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता, भागलपुरलाजपत पार्क मैदान में आयोजित भागलपुर महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर महोत्सव शहर की शान है. 10 वर्ष पहले इसकी शुरुआत हुई थी. भागलपुर महोत्सव काे राज्य स्तर के महोत्सव का दर्जा मिले, इसके लिए खुद प्रयास करेंगे. विधानसभा में महोत्सव को राज्यस्तरीय दर्जा मिलने की मांग उठायेंगे. इसके बाद विधायक श्री शर्मा ने महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, सलाहकार रमण कर्ण, दीपक कुमार गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, नरेश साह, सरदार हरविंदर सिंह, राकेश रंजन केसरी,आनंद श्रीवास्तव, विजय घोष, आरके शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज सिंह, संतोष कुमार, मो जियाउर रहमान, यशपाल पांडेय आदि उपस्थित थे.चित्रकला में हरिओम, श्रेया व सोम अव्वलपेंटिंग प्रतियोगिता में ग्रुप ए में हरिओम शाश्वत प्रथम, चमन द्वितीय, आद्या अग्रवाल तृतीय व रितिका आनंद अध्यक्षीय, ग्रुप बी में श्रेया भारती प्रथम, सौम्या सुष्मित द्वितीय, रिचा कुमारी तृतीय, ग्रुप सी में सोम प्रथम, स्वपना स्वाति द्वितीय, अनुश्री तृतीय, मंजूषा पेंटिंग में निशांत प्रथम, प्रीति द्वितीय व कृतिका वर्मा को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया. लोकगीत-गीत प्रतियोगिता इधर फिल्मी गीत गायन जूनियर में अभिलेख सागर प्रथम, स्कंदनी द्वितीय, शुभम तृतीय व सिम्मी कुमारी अध्यक्षीय, फिल्मी गीत गायन सीनियर में दीपक लाल प्रथम, तनय शांडिल्य द्वितीय व स्नेहा बनिक तृतीय विजेता रहे. लोकगीत गायन सीनियर में गिरिधर ठाकुर प्रथम, नितिका भारती द्वितीय, हंसराज मिश्र तृतीय, लोकगीत जूनियर में अभिलेख सागर प्रथम, श्रृष्टि राज द्वितीय, रिशिता राज तृतीय पुरस्कार के लिए चुने गये. ग्रुप डासं जूनियर में टी वायरस ग्रुप प्रथम, किलकारी ग्रुप द्वितीय,कला मंदिर ग्रुप तृतीय व अम्मू डांस ग्रुप अध्यक्षीय पुरस्कार के लिए चुना गये. सीनियर में सेंट जोसेफ स्कूल प्रथम, रामकृष्ण विद्या मंदिर द्वितीय व टाइनी टॉट स्कूल तृतीय पुरस्कार के लिए चुने गये. ग्रुप डांस सीनियर में सेंट जोसेफ स्कूल प्रथम, होली फैमिली स्कूल द्वितीय, गणपत राय सलारपुरिया विद्या मंदिर तृतीय व अभिनव ग्रुप को अध्यक्षीय पुरस्कार के लिए चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें