17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी थाना प्रभारी व हबीबपुर के एसआइ का बांका ट्रांसफर

तिलकामांझी थाना प्रभारी व हबीबपुर के एसआइ का बांका ट्रांसफरहबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउट बाट इलाके में भूमाफियाओं ने की थी मनमानीजिन्हें जमीन बेच दी उनकी जमीन फिर से कब्जे में लेने की कोशिश की पुलिस पर इमानदारी से काम नहीं करने का लग रहा था आरोप आइजी ने जांच के लिए सिटी एसपी को […]

तिलकामांझी थाना प्रभारी व हबीबपुर के एसआइ का बांका ट्रांसफरहबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउट बाट इलाके में भूमाफियाओं ने की थी मनमानीजिन्हें जमीन बेच दी उनकी जमीन फिर से कब्जे में लेने की कोशिश की पुलिस पर इमानदारी से काम नहीं करने का लग रहा था आरोप आइजी ने जांच के लिए सिटी एसपी को जिम्मेवारी सौंपी थी हबीबपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी थे रंजन कुमार, केस के आइओ थे यज्ञनारायण राय वरीय संवाददाता, भागलपुरहबीबपुर में हुए भूमि विवाद में संदेहास्पद भूमिका निभानेवाले तत्कालीन हबीबपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार और केस के आइओ यज्ञ नारायण राय का जिला स्थानांतरण कर दिया गया है. दोनों का स्थानांतरण बांका किया गया है. आइजी बच्चू सिंह मीणा ने सिटी एसपी अवकाश कुमार को मामले की जांच का निर्देश दिया था. सिटी एसपी की रिपोर्ट पर आइजी के आदेशानुसार डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दोनों का स्थानांतरण जिले से बाहर कर दिया. रंजन कुमार फिलहाल तिलकामांझी थाना प्रभारी हैं, जबकि यज्ञ नारायण राय हबीबपुर थाना में जेएसआइ हैं. सिपाही प्रवीण कुमार सिंह का किसी मामले को लेकर नवगछिया स्थानांतरण किया गया है. क्या है मामला साल 2010 में हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउट बाट में सुरेंद्र कुमार साेनू से कई लोगों ने जमीन खरीदी. जमीन की रिजस्ट्री सभी ने करा ली. जमीन पर बाउंड्रीवाल भी दे दिया. एक साल पहले भूमाफिया सुरेंद्र कुमार सोनू ने रंजीत कुमार से यह कह कर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी कि उस जमीन की कीमत काफी बढ़ चुकी है और वर्तमान रेट से जमीन का पैसा देना होगा. जमीन क्रेताओं ने पैसा देने से मना कर दिया, तो उसकी जमीन की बाउंड्री को तोड़ दी गयी. कई क्रेताओं की जमीन की बाउंड्री भी तोड़ सुरेंद्र कुमार सोनू ने नई बाउंड्री देकर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी सूचना हबीबपुर थाना में दी गयी, पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तत्कालीन हबीबपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार ने केस का आइओ यज्ञनारायण राय को बनाया. आइओ ने केस का अनुसंधान सही तरीके से नहीं किया और भूमाफियाओं के फेवर में अपनी अपनी रिपोर्ट सौंप दी. थाना प्रभारी ने भी सच्चाई सामने लाने का काम नहीं किया. इस मामले को लेकर अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने लंबी लड़ाई लड़ी. उन्होंने भी हबीबपुर में सुरेंद्र कुमार सोनू से ही जमीन खरीदी थी और वे भी भूमाफिया की मनमानी का शिकार थे. राजीव ने पुलिस मुख्यालय से लेकर कई वरीय पुलिस अधिकारियों को इस बारे में लगातार लिखा. वर्जनआइजी साहब के निर्देश के आलोक में दोनों एसआइ का जिला स्थानांतरण किया गया है. हबीबपुर में जमीन विवाद को लेकर जांच हुई थी जिसमें दाेनों की भूमिका पर सवाल उठे हैं.उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीआइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें