एसएसपी ने पुलिस सभा में समस्या समाधान का दिया आश्वासन पुलिस लाइन में आयोजित सभा में एसएसपी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं संवाददाता, भागलपुरवरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में आयोजित सभा में पुलिस कर्मियों की समस्या को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया. पुलिस लाइन के कर्मियों ने यहां पेयजल, चहारदीवारी व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बोर्ड लगाने की मांग की. पुलिस लाइन में वर्तमान में समरसेबुल बोरिंग से ही पेयजल सप्लाई होता है. गरमी के दिनों में पानी का स्तर गिरने पर पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. इसके लिए पुलिस लाइन में एक जल मीनार बनवाने की मांग रखी गयी. पुलिस लाइन में तकरीबन 50 पीटीसी प्रशिक्षित सिपाही अपने पदस्थापन के इंतजार में हैं. इन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से जिले में बन रहे नये थानों व अन्य थानों में मुंशी के रिक्त पद पर पदस्थापित करने की मांग की. इसी तरह विभिन्न थानों के इंसपेक्टर व दारोगा ने भी अपनी समस्या रखी. सभा में उपस्थित डीएसपी ने भी पुलिस कर्मियों की समस्याएं रखी. एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया पहले भी कई समस्यों के समाधान के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. वे अपने स्तर से पुलिस लाइन, पुलिस थानों व पुलिस कर्मियों की समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करेंगे.
BREAKING NEWS
एसएसपी ने पुलिस सभा में समस्या समाधान का दिया आश्वासन
एसएसपी ने पुलिस सभा में समस्या समाधान का दिया आश्वासन पुलिस लाइन में आयोजित सभा में एसएसपी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं संवाददाता, भागलपुरवरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में आयोजित सभा में पुलिस कर्मियों की समस्या को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया. पुलिस लाइन के कर्मियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement