भागलपुर: नवंबर से ही आनंद बिहार व नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. दिसंबर महीने में कोहरा पड़ने लगेगा. इस कारण ट्रेनें भी विलंब होने लगेगी. इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत मालदा व मालदा डिवीजन के सभी स्टेशनों पर फॉग सिगनल लगाना भी शुरू कर दिया है. सफेद पट्टी व सिगनल घने कोहरे में भी दौ सौ मीटर दूर से ट्रेन चालक को दिखायी देगा. इससे स्टेशन से कुछ दूरी पर चालक ट्रेन की स्पीड कम देगा.
टीम गठित
ठंड में पटारी के क्रेक करने को आशंका के मद्देनजर पटरी की देखरेख के लिए डीआरएम ने टीम का गठन कर दिया है. मालदा डिवीजन के हर स्टेशन पर एक अधिकारी रहेंगे और पटरी की जांच के लिए पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पटरी की जांच भी शुरू हो गयी है. पेट्रोलिंग पार्टी शिफ्ट बना कर पटरी की जांच करेगी.
चलाया चेकिंग अभियान
रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले लोगों के खिलाफ शनिवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एसएचएमएफ बारी के निर्देश पर जीआरपी के अधिकारी व जवानों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग की कमान खुद रेल न्यायिक दंडाधिकारी ने संभाल रखी थी.उन्होंने यात्रियों के टिकट भी चेक किये. सुबह को चलाये गये अभियान में कुल 17 बिना टिकट के यात्री पकड़े गये, जिनको फाइन लेकर छोड़ा गया. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में पैंसेजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. पैसेंजर ट्रेनों में इंजन, डब्बों के छत व महिला बोगी में 52 यात्री को पकड़ा गया. उन्हें फाइन देने के बाद फिर ऐसी गलती नहीं करने की शर्त पर छोड़ा गया.