Advertisement
एनएच एलाइनमेंट की जमीन अधिग्रहण में फंड नहीं बनेगा रोड़ा
भागलपुर : एनएच-80 के समानांतर नये एनएच के अलाइनमेंट के जमीन अधिग्रहण में फंड रोड़ा नहीं बनेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे की मानें, तो केंद्र सरकार ने एनएच-80 एवं 33 के लिए हजार-हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिये हैं. इधर, अब राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह कितनी जल्दी एलाइनमेंट के जमीन […]
भागलपुर : एनएच-80 के समानांतर नये एनएच के अलाइनमेंट के जमीन अधिग्रहण में फंड रोड़ा नहीं बनेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे की मानें, तो केंद्र सरकार ने एनएच-80 एवं 33 के लिए हजार-हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिये हैं. इधर, अब राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह कितनी जल्दी एलाइनमेंट के जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी कराता है और नये एनएच का निर्माण होता है. मालूम हो कि एनएच के एलाइनमेंट के जमीन अधिग्रहण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही पहले चरण में करीब 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दे चुकी है. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने भी भू-राजस्व विभाग को जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया है.
साईं कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनायेगी डीपीआर. फोरलेन निर्माण कार्य योजना का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी साई कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिली है. ये कंपनी जल्द ही डीपीआर बना कर नेशनल हाइवे विभाग को सौंपेगी. नेशनल हाइवे के अधिकारियों की मानें, तो मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच प्रस्तावित फोरलेन के लिए 1200 करोड़ की राशि तय की गयी है. ये कंपनी ही फोरलेन के लिए मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच सर्वे से लेकर एलाइनमेंट (रास्ता) तय की है. एलाइनमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. केवल मुंगेर में डकरानाला के पास दो किमी में अलाइनमेंट तय नहीं हो सका है, जो एनएच-80 से जुड़ेगा. अधिकारियों की मानें तो डीपीआर बनने के बाद इसे स्वीकृति के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय भेजा जायेगा. मंत्रालय से मुहर लगने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इस बीच जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई को पूरा किया जायेगा.
इन प्रखंडों में फोरलेन के लिए होगा जमीन अधिग्रहण. फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई मुंगेर सदर, बरियारपुर, हवेली खड़गपुर, असरगंज, सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, जगदीशपुर, गोराडीह, सबौर, कहलगांव एवं पीरपैंती प्रखंडों से होगी. जमीन अधिग्रहण के लिए सीओ की मदद ली जायेगी.
मिर्जाचौकी के लिए मुंगेर से टर्न लेगा अब एनएच
एनएच-80 मिरजाचौकी के लिए मुंगेर से ही अब टर्न लेगा. जो मुंगेर सदर, बरियारपुर, हवेली खड़गपुर, असरगंज, सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, जगदीशपुर, गोराडीह, सबौर, कहलगांव एवं पीरपैंती प्रखंडों से होकर गुजरेगी. एनएच-80 से इसकी दूरी साढ़े तीन से पांच किमी तक होगी. इस रास्ते में ही भागलपुर का 16.73 किमी बाइपास जुड़ा रहेगा. वर्तमान एनएच-80 और फोरलेन के बीच दर्जनों गांव शहर में तब्दील हो जायेगा. शहर जैसी रवानगी गांवों में हो जायेगी. इधर, मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच एनएच-80 का दर्जा खत्म हो जायेगा.
फोरलेन से जुड़ जायेगी एनएच सहित कई सड़कें
मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच प्रस्तावित फोरलेन जब निर्माण होगा, तो इससे एनएच सहित कई सड़कें जुड़ जायेगी. जिसमें स्थायी बाइपास, भागलपुर-हंसडीहा मार्ग ( स्टेट हाइवे-19), अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग (स्टेट हाइवे-85), भागलपुर-अमरपुर मार्ग (स्टेट हाइवे-25), सुलतानगंज-तारापुर (स्टेट हाइवे-22), घोघा-सन्हौला मार्ग (स्टेट हाइवे-84), भागलपुर वैकल्पिक बाइपास, भागलपुर-अगरपुर कोतवाली मार्ग, पीरपैंती-गोड्डा मार्ग (एनएच-133) शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement