12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 सितंबर से महिला हेल्पलाइन नंबर बंद

21 सितंबर से महिला हेल्पलाइन नंबर बंदप्रभारी डीएम सह डीडीसी की जनता दरबार दरबार में आयी 86 शिकायत पर किया गौर वरीय संवाददाता, भागलपुरमहिला हेल्पलाइन नंबर के सभी कर्मचारी गुरुवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार के सामने पेश हुए. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मियों को दो वर्ष पांच माह का मानदेय नहीं […]

21 सितंबर से महिला हेल्पलाइन नंबर बंदप्रभारी डीएम सह डीडीसी की जनता दरबार दरबार में आयी 86 शिकायत पर किया गौर वरीय संवाददाता, भागलपुरमहिला हेल्पलाइन नंबर के सभी कर्मचारी गुरुवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार के सामने पेश हुए. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मियों को दो वर्ष पांच माह का मानदेय नहीं देने की बात कही. कारण सभी को आर्थिक तंगी झेलना पड़ रही है. उन्होंने कहा कि 21 सितंबर से हेल्पलाइन नंबर बंद है. जनता दरबार के दौरान महिला हेल्पलाइन कर्मचारी बेबी नंदा, अधिवक्ता अनीता कुमारी पंडित, मो परवेज इकबाल, नूतन मिश्रा व अनुसेवक आलोक कुमार सिंह उपस्थित थे. अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नागरिक विकास समिति से हेल्पलाइन का संचालन महिला विकास निगम से शिफ्ट कर दिया गया. उधर, दरबार में कुल 86 आवेदन आये, इसमें सबसे अधिक भूमि विवाद से संबंधित मामले थे. इसके अलावा शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, कल्याण विभाग, जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज आदि से जुड़े वाद थे. इस मौके पर अपर समाहर्ता(जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, जनसंपर्क पदाधिकारी अमलेंदु कुमार आदि उपस्थित थे. यह भी रहे दरबार के अन्य केस केस-1: बिहपुर की एक पीड़िता ने बताया कि उसका पति पंजाब में काम करता है और यहां पर उसे अकेले में उसका ससुर व देवर अभद्र व्यवहार करता है. जब वह इसकी शिकायत खरीक थाना में करने गयी तो वहां पर उसकी नहीं सुनी गयी. उसने अपने पति के वापस लौटने पर दूसरी शादी करने की आशंका जाहिर की. उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आत्महत्या करने की चेतावनी दी. केस-2: साेनू टोला कचहरिया के जयरंजन, महेश दास, जलील ने श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत में अनाज वितरण की अनियमितता की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें