विवि बाल बैडमिंटन चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप – चयन सूची में कुछ खिलाड़ियों का नाम नीचे से ऊपर गया- सूची में एमएम कॉलेज के पांच खिलाड़ियों का चयन – खिलाड़ियों ने कहा, चयन सूची में हुआ है फेरबदल – चयनकर्ताओं ने कहा, खिलाड़ियों की सूची उन्हें नहीं दी गयीसंवाददाता, भागलपुरविवि बाल बैडमिंटन टीम गठन के लिए मुसलिम डिग्री कॉलेज में आयोजित चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप खिलाड़ियों ने लगाया है. यह मामला उस समय सामने आया, जब चयन सूची में आये खिलाड़ी अपना कागजात जांच कराने विवि क्रीड़ा परिषद कार्यालय पहुंचे थे. कुछ नामचीन खिलाड़ियों का नाम सूची से गायब मिला. कुछ का नाम नीचे से ऊपर किया गया था. जिस खिलाड़ी का नाम चयन सूची में नहीं था, उनका नाम सूची में दर्ज था. सूची में मुसलिम कॉलेज के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया था. खिलाड़ियों को सूची में नाम नहीं मिलने पर चयनकर्ताओं से संपर्क साधने लगे. चयनकर्ताओं ने कहा कि सूची उन्हें नहीं दी गयी है. जिनका चयन हुआ था, उनकी सूची आयोजन सचिव को सौंप दी गयी.बाल बैडमिंटन खिलाड़ी मो साजिद आलम ने बताया कि चयनकर्ता ने उनका नौवीं स्थान पर चयन किया था. अब वह सूची में 12 नंबर में पहुंच गये है. मो मेहरूउद्दीन राइन ने बताया कि चयन सूची में वह 10 नंबर पर था. अब 11 नंबर पर पहुंच गये है. चयन प्रक्रिया में चयनित नहीं होने पर भी मो मुश्ताक को चयन सूची में 10 नंबर पर जगह दी गयी है. सूची में मुसलिम कॉलेज के पांच खिलाड़ियों को तरजीह दी गयी है. खिलाड़ियों का आरोप है कि चयन सूची में फेरबदल किया गया है. चयनकर्ताओं द्वारा जो सूची आयोजन सचिव को दी गयी है. इसमें काफी बदलाव किये गये हैं. पिछले साल भी चयन प्रक्रिया को लेकर खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि गलत तरह से टीम बनायी गयी है. मो साजिद आलम, मो मेहरूउद्दीन राइन का नाम चयन सूची में नीचे स्तर पर था. चयन सूची की काॅपी उन्हें नहीं दी गयी थी. चयनकर्ता स्तर से कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है. आयोजन सचिव ही इस बारे में बता सकते हैं.अमर कुमार आहुजा, चयनकर्ता अच्छे खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ी का चयन सूची में नाम है, तो यह गलत हुआ है. क्योंकि चयनित खिलाड़ियों की सूची आयोजन समिति की ओर से नहीं दी गयी थी. सारे कागजात आयोजन सचिव के हवाले कर दिया गया था. आयोजन सचिव ही इस बारे में बता सकते हैं.आरीफ हुसैन, चयनकर्ताचयनित खिलाड़ियों की सूची उन्हें आयोजन सचिव ने नहीं दिया था. गड़बड़ी किस स्तर से हुई है. इस बारे में आयोजनकर्ता ही बता सकते हैं.डॉ रेणु सिन्हा, चयनकर्ताखिलाड़ियों की चयन सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है. अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है. जो आरोप लगाये जा रहे हैं, गलत है.डॉ शाहीन अख्तर, सचिव क्रीड़ा परिषद एमएम कॉलेज
BREAKING NEWS
विवि बाल बैडमिंटन चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप
विवि बाल बैडमिंटन चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप – चयन सूची में कुछ खिलाड़ियों का नाम नीचे से ऊपर गया- सूची में एमएम कॉलेज के पांच खिलाड़ियों का चयन – खिलाड़ियों ने कहा, चयन सूची में हुआ है फेरबदल – चयनकर्ताओं ने कहा, खिलाड़ियों की सूची उन्हें नहीं दी गयीसंवाददाता, भागलपुरविवि बाल बैडमिंटन टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement