संगीत की मां है शास्त्रीय संगीत : रेमो-इंडियन आइडल सीजन 4 में टॉप फाइव में पहुंचे रेमो घोष ने की प्रभात खबर से बातचीतफोटो नंबर : आशुतोष जीदीपक राव,भागलपुरहरेक संगीत सीखनेवालों को चाहिए कि, वो शास्त्रीय संगीत से अपनी शुरुआत करें. शास्त्रीय संगीत संगीत की मां होती है. उक्त बातें 2009 में इंडियन आइडल सीजन 4 में टॉप फाइव में पहुंचे नगालैंड दीमापुर के 24 वर्षीय रेमो घोष ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. रेमो ने बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत पार्श्व गायक सोनू निगम हैं, जिन्होंने बताया है कि शास्त्रीय संगीत से ही संगीत की राह खुलती है. बिना शास्त्रीय संगीत के गीत-संगीत के क्षेत्र में महारत हासिल नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में शो करते हैं. दो माह पहले हॉलैंड में मशहूर गायक आतिफ असलम के साथ गाने का मौका मिला. पढ़ाई पूरी कर संगीत क्षेत्र में मुकाम हासिल करने का लक्ष्य है. बचपन से गाना गाने का शौक रहा, लेकिन जब मां ने गाना गाने को प्रेरित किया तो दीमापुर आइडल प्रोग्राम में विनर चुने गये. इसके बाद इंडियन आइडल में भाग्य अजमाने का साहस हुआ. इसी दौरान देश में सहिष्णुता व असहिष्णुता के बारे में कहा कि हम कलाकारों व साहित्यकारों को समाज को दिशा-निर्देशित करना चाहिए. गुरुदेव ने जलियावाला कांड के समय अपनी सर की उपाधि लौटा दी थी. ऐसे ही सभी स्वतंत्र है अपनी अभिव्यक्ति के लिए. इसे पार्टी व राजनीति से नहीं जोड़ा जा सकता.
संगीत की मां है शास्त्रीय संगीत : रेमो
संगीत की मां है शास्त्रीय संगीत : रेमो-इंडियन आइडल सीजन 4 में टॉप फाइव में पहुंचे रेमो घोष ने की प्रभात खबर से बातचीतफोटो नंबर : आशुतोष जीदीपक राव,भागलपुरहरेक संगीत सीखनेवालों को चाहिए कि, वो शास्त्रीय संगीत से अपनी शुरुआत करें. शास्त्रीय संगीत संगीत की मां होती है. उक्त बातें 2009 में इंडियन आइडल सीजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement