जिले में खुलेंगे 29 विद्यालय- प्रखंड कार्यालय में बीडीओ-बीइओ की मौजूदगी में आज होगी पंचायत समिति की बैठकसंवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न प्रखंडों में 29 प्राथमिक विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर डीएम ने मुहर लगा दी है. गुरुवार को जिन पंचायतों में स्कूलों को खाेलना है, उन पंचायत समिति की बैठक उनके प्रखंड में होगी. बैठक में विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने संबंधी मुद्दे पर निर्णय लिया जायेगा. गोराडीह प्रखंड में पांच स्थानों क्रमश: मंडल टोला, बिरनौध, हरिजन टोला बिशनपुर जिच्छाे, सादे सलेमपुर सादी सलेमपुर, हबीवपुर हबीबपुर, बिंद टोला रामचंदरपुर, जगदीशपुर प्रखंड में उत्तर टोला, बरडीहा में प्राथमिक विद्यालय खुलेगा. खरीक प्रखंड के सात स्थान क्रमश: मुसलिम टोला अठगामा फरीदपुर, नया टोला पिपरपांती इसापुर,रामग्रह तेलघी, हरिजन नवटोलिया ईसापुर, मुसलिम टोला तुलसीपुर खरीक, मुसलिम टोला ध्रुवगंज खरीक, तेलघी नवटोलिया खरीक में खुलेगा, नारायणपुर प्रखंड के चार स्थान क्रमश: कसमाबाद दुधेला, कोदराभिट्टा दुधेला, युसुफपुर इसफपुर, साहाबाद में नाथनगर प्रखंड के दाेगछी यादव टोला बसंतपुर में, पीरपैंती प्रखंड के ओगेरह कनवर टोला बकारपुर, राय टोला बाकारपुर ओगेरह में, रंगराचौक के तीनटंगा करारी गोपालपुर का भाग तीनटंगा, तिनटंगा महराज मंडल टोला रंगराचौक का भाग तिनटंगा व घरारी खुमार टोला भवानीपुर में खुलेगा. सबौर प्रखंड के तीन स्थान क्रमश: हरिजन/निषाद टोला लैलख, पूरब टोला इंगलिश फरखा व तातपुर रंगा तालपुर में खुलेगा. शाहकुंड प्रखंड में बरगछिया, मुसलिम टोला पहारपुर व कहार टोला सरहा में नया प्राथमिक विद्यालय खुलेगा. विद्यालय के लिए जमीन खोेजने के लिए इन-इन बातों का रखना होगा ध्यान. इन नियमों को पूरा करने के बाद इसे पंचायत समिति की बैठक में अनुमोदन कराना होगा. -जहां विद्यालय खाेला जायेगा उससे निकटस्थ विद्यालय की दूरी कम से एक किलोमीटर होनी चाहिये.-पोषक क्षेत्र में 6-14 साल के कम से कम 40 बच्चे जरूर हो.-विद्यालय भवन समेत अन्य निर्माण के लिए कम से कम 20 डिसमिल भूमि हो. -सरकारी भूमि के संदर्भ में अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण हासिल हो. निजी अथवा दान योग्य जमीन पर पंचायत का प्रस्ताव व दानदाताओं का शपथ पत्र जरूरी होगा. तीन प्राथमिक विद्यालय खोलने के लिए प्रस्ताव जिला परिषद के पाले मेंगोराडीह प्रखंड के कुशवाहा टोला कासिमपुर और तांती टोला कासिमपुर तथा जगदीशपुर प्रखंड के रतनपुर पश्चिम टोला महेशपुर मंडल में प्राथमिक विद्यालय खोलने की प्रक्रिया जारी है. इन तीन स्थानों पर और प्राथमिक विद्यालय खोलने के लिए डीडीसी ने अनुमाेदित कर प्रस्ताव को जिला परिषद में भेज दिया है. अब जिला परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद इसके भी खुलने की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लग ही जायेगी.
जिले में खुलेंगे 29 वद्यिालय
जिले में खुलेंगे 29 विद्यालय- प्रखंड कार्यालय में बीडीओ-बीइओ की मौजूदगी में आज होगी पंचायत समिति की बैठकसंवाददाता, भागलपुरजिले के विभिन्न प्रखंडों में 29 प्राथमिक विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर डीएम ने मुहर लगा दी है. गुरुवार को जिन पंचायतों में स्कूलों को खाेलना है, उन पंचायत समिति की बैठक उनके प्रखंड में होगी. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement