23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का दो सक्रिय सदस्य धराया

अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का दो सक्रिय सदस्य धराया-भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – गिरोह के सदस्य बिहार, झारखंड व बंगाल के विभिन्न जिलों में देते हैं अापराधिक घटना को अंजाम – गिरोह का सरगना इशाकचक झोपड़पट‍्टी का मो हीरू अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर संवाददाता, भागलपुरभागलपुर पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता […]

अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का दो सक्रिय सदस्य धराया-भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी – गिरोह के सदस्य बिहार, झारखंड व बंगाल के विभिन्न जिलों में देते हैं अापराधिक घटना को अंजाम – गिरोह का सरगना इशाकचक झोपड़पट‍्टी का मो हीरू अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर संवाददाता, भागलपुरभागलपुर पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. वरीय पुलिस कप्तान विवेक कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने कुछ माह पूर्व से भागलपुर में बैंक व सड़क डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को बौंसी रेलवे पुल के निकट धर दबोचा. हालांकि गिरोह का सरगना भागलपुर इशाकचक झोपड़पट‍्टी का मो हीरू अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. मंगलवार की शाम एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व से इस गिरोह के भागलपुर में होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. गिरोह द्वारा भागलपुर में किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी. इस गिरोह में लगभग आठ दस सक्रिय सदस्यों की होने की बात बतायी जा रही थी, जो नवगछिया, बांका, मुंगेर, भागलपुर, साहेबगंज( झारखंड) व हुगली ( पश्चिम बंगाल) के अपराधी हैं. ये लोग चलते-फिरते उपरोक्त जिलों में बड़ी अापराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. भागलपुर पुलिस ने बनाया प्लान एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह को दबोचने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर पुलिस उपाधीक्षक , पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मोजाहिदपुर, थानाध्यक्ष लोदीपुर की टीम बनायी गयी. टीम द्वारा बौंसी रेलवे पुल के निकट उक्त गिरोह के दो सक्रिय सदस्य मोजाहिदपुर मिरजानहाट निवासी सूरज कुमार, पिता ओमप्रकाश साह एवं इशाकचक व्यायामशाला निवासी अखिलेश्वर राय, पिता महेंद्र राय को लोडेड पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बस डकैती का लूटा मोबाइल बरामद एसएसपी ने बताया कि सूरज कुमार के पास से पुलिस ने बांका कटोरिया में हुई बस डकैती कांड में लूटे गये दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. इस गिरोह के सदस्य कोढा वाले घटना में शामिल वसंतपुर लोदीपुर के राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ‍्तार किया था. जीरोमाइल गैस एजेंसी लूट कांड मामले भी यह गिरोह शामिल था. इस गिरोह द्वारा पिछले माह पूर्णिया और कटिहार जिला में भी सड़क डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. इन लोगों ने भागलपुर के सुलतानगंज व साहेबगंज (झारखंड) के बोरियों स्थित स्टेट बैंक में डकैती के लिए रैकी की गयी थी. ये लोग पश्चिम बंगाल के हुगली जिला में भी कुछ अपराधिक घटनाओं में शामिल थे, जिनका सत्यापन किया जा रहा है. इन लोगों द्वारा पिछले सप्ताह भागलपुर के एक बड़े प्लाटर को गोली मार कर रु लूटने की योजना बनायी गयी थी. पुलिस की सक्रियता के कारण घटना को रोकने में सफलता मिली. सूरज कुमार को वर्ष 2010 में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स में लूट की योजना बनाते समय हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें