एमबीबीएस के छात्रों को अधिकारी के आवास में रहने का मिलेगा मौका
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन पर बने आइजी आवास के खाली होने पर वहां एमबीबीएस के छात्रों के लिए छात्रवास बनेगा. जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज की सभी अतिक्रमित जमीनों को खाली कराने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया था. इसी क्रम में बाकी स्थानों से अतिक्रमण हटाया भी गया है पर आइजी आवास अभी नहीं खाली किया गया है. आइजी आवास को दूसरे जगह शिफ्ट करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कॉलेज के छात्रों को वहां रहने का मौका मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी वह कॉलेज के छात्रवास के रूप में ही इस्तेमाल होता था